Telegram भी whatsapp की तरह ही एक इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. इसे वॉट्सएप (whatsapp) के प्रतिस्पर्धी के रूप में देखा जाता है. हालांकि, ये ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो अपनी कई खूबियों के बावजूद वॉट्सएप की जगह नहीं ले पाया है. वॉट्सएप में फिलहाल दो बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. यह आंकड़ा सितंबर महीने का है. खैर, यहां हम दोनों एप्लीकेशन की तुलना करने नहीं, बल्कि टेलीग्राम (Telegram) की उस खास खूबी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वॉट्सएप में अभी भी उपलब्ध नहीं है.

टेलीग्राम (Telegram) की एक खास खूबी ये है कि इसमें आप शेड्यूल मैसेज भेज सकते हैं. शेड्यूल मैसेज यानी जैसे आपको एक निश्चित समय में किसी को कुछ याद दिलाना है और आप मैसेज करना भूल गए, तब तो बात बिगड़ जाएगी. ऐसे में आप शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे निश्चित समय पर मैसेज पहुंच जाएगा. दूसरे उदाहरण से समझते हैं कि आपकी जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर मैसेज करना है. आपको लगता है कि आप भूल जाएंगे तो आप शेड्यूल कर दें. ऐसे में यह झगड़ा भी नहीं रहेगा कि आपका मैसेज पहले नहीं आया.

ऐसे करें शेड्यूल-

मोबाइल पर टेलीग्राम एप्लीकेशन ओपन करें.

जिसे मैसेज भेजना है, उसके चैट बॉक्स (chat box) को ओपन करें.

अब चैट बॉक्स में मैसेज को टाइप करें या फिर मैसेज को पेस्ट कर दें.

मैसेज टाइप करने या पेस्ट करने के बाद सेंड बटन को कुछ देर क्लिक करके रखें. इससे दो ऑप्शन खुलेंगे.

पहले ऑप्शन में आप बिना शेड्यूल के मैसेज भेज सकते हैं, जबकि दूसरा समय तय करने का ऑप्शन खुलेगा.

इसके जरिए आप तारीख और समय तय कर सकते हैं. इस तरह आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा और जिसे आप भेजना चाहते हैं, उसे निर्धारित समय पर मिल भी जाएगा.