अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुत्ते का पिल्ला देने का झांसा देकर शातिर ने पत्थलगांव निवासी युवा व्यवसायी को अपना शिकार बना लिया. किश्तों में 44 हजार रुपए भुगतान करने के बाद भी जब कुत्ते का पिल्ला नहीं मिला तो व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव निवासी नितेश सिंघल की राजस्थान के झोटवाड़ा आर्मीकेंट निवासी जोरा सिंह से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. चैटिंग के दौरान जोरसिंह ने नितेश सिंघल को जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुत्ते का पिल्ला देने की बात कही और 4500 रुपए में सौदा तय हुआ. इसके बाद पीड़ित से ठगी का सिलसिला शुरु हुआ, सबसे पहले पीड़ित से 1 हजार रुपये एडवांस के तौर पर लिया गया और फिर उससे लगातार अलग-अलग खातों में 44044 रुपए ट्रांसफर कराए लिए.

इसे भी पढ़ें : सनी लियोनी के पैन कार्ड पर ठगों ने ले लिया लोन, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी ठगी…

पीड़ित युवक को कुत्ते के पिल्ले की डिलीवरी के बाद 39544 रुपये वापस देने की बात कही गयी. ठग ने खुद को आर्मी में सूबेदार बताया था, जिसकी वजह से युवक ने उसपर आसानी से भरोसा कर लिया और उसके कहे अनुसार लगातार ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करता रहा. लेकिन तय समय से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद भी उसे कुत्ते के पिल्ले की डिलीवरी नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पत्थलगांव थाने में की.

Read more : Naxal Abducted Engineer and Assistant Released