रायपुर. यंग इंडियंस एक ऐसा संगठन है जो युवा वर्ग के साथ मिलकर सामाजिक कर्मकर्ता है. तीन हजार सदस्यों वाले इस संगठन की शाखाएं 46 शहरों में कार्य कर रही हैं. यंग इंडीयंस रायपुर चैप्टर व जिंगल बैल द्वारा आयोजित मिशन ब्लाक बोर्ड के जरिये ग्रामीण इलाकों में स्कूल व उससे जुड़ी अन्य सुविधाएं लोगो तक पहुंचाने का कार्य करता है. अपने कार्यक्रमों के माध्यम से ये विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक पहल को प्रेरित करते हैं, खासकर युवा वर्ग को.

पिछले 10 वर्षों से यंग इंडियन्स की रायपुर शाखा ग्रामीण विकास, शिक्षा के कार्य और बाल यौन शोषण के खिलाफ संघर्ष जैसे कार्य करती आ रही है. यह संगठन नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने के अलावा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है.

जाने जिंगल बैल स्कूल के बारे में

बच्चे का सही विकास तब ही संभव है जब उसका सर्वांगीण विकास हो. राजधानी में खुल रहा jingle bell play school एक ऐसा स्कूल है जो बच्चों में एडुकेशन के साथ साथ दूसरी सभी एक्टिविटी में भी बच्चों को माहिर करने की पहल करेगा.
इसके अलावा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ARB BEARINGS, Benelli, Sumeet Jewellers, Nirmaan TMT जैसे नामी कम्पनी भी शामिल हुए. इनके अलावा  Lalluram.com, 94.3 MyfM, Wedding Gatha, Sound 16, Offbeat Travels, Hotel Vennington Court, Shree G LED और Maharaja Food Factory ने भी अपना अहम योगदान दिया.
यंग इंडियन्स द्वारा मनर 2.0 ब्लैक बोर्ड का एक बड़ा चैरिटी इवेंट 10 जनवरी को आयोजित किया गया. इसमें स्टैंड अप कामेडियन अपूर्व गुप्ता और शून्य म्यूजिक बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

इस कार्यक्रम को मनर 2.0 मिशन ब्लैक बोर्ड का नाम दिया गया है. इस कर्यक्रम के माध्यम से मिलने वाली राशि बच्चो के लिए खर्च की जाएगी. यंग इंडियन्स ने 400 स्कूलों में 2000 के करीब बोर्ड लगाने का लक्ष्य रखा है. जिससे करीब 60 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे.
यंग इंडियन्स रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य जांच,अन्य लोगों के बीच बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन प्रदान करके सक्रियता से काम कर रहा है. अपने कार्यक्रमों के माध्यम से ये विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक पहल को प्रेरित करते हैं, खासकर युवा वर्ग को| यंग इंडियन्स रायपुर ने एक अभियान, “सहेली” भी शुरू किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में युवा लड़कियों के साथ मासिक धर्म स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है.