कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में फर्जी अस्पताल के नाम पर मगाएं गए 10 हजार वैक्सीन को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. जहां पुलिस ने करीब 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : सिंधिया के बाद गोविंद सिंह ने बंद कमरे में की पवैया से मुलाकात, क्या हैं सियासी मायने
बता दें कि बीते दिनों फर्जी अस्पताल के नाम पर सीरम इंस्टिट्यूट से 10 हजार कोरोना वैक्सीन मगाई गई. जिसको लेकर शनिवार को युवा कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ के निलंबन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई, जहां पुलिस ने युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितिन राज समेत करीब 50 कार्यकर्ताओं को तैयब अली चौक पर गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : नेता जी को नहीं परवाह कोविड-19 के गाइड लाइन की, केन्द्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाने तोड़ा नियम
दरअसल बीते दिनों शहर के मैक्सी हेल्थ केयर अस्पताल के नाम पर सीरम इंस्टिट्यूट पुणे से 10 हजार कोविशील्ड इंजेक्शन मगाएं गए, लेकिन जबलपुर में इस नाम का कोई अस्पताल है ही नहीं. अब इस फर्जीवाड़े को लेकर स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है कि आखिर ये इंजेक्शन गए कहां और किसने मंगाया.
इसे भी पढ़ें : एमपी में विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के आखरी सप्ताह में
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक