रोहित कश्यप, मुंगेली। सुभाष वार्ड निवासी नवविवाहित विदेश से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि नवविवाहित युवक अपनी दुल्हन के साथ हनीमून मनाने मालदीव गया हुआ था.

CG CORONA BREAKING: विदेश से रायपुर लौटे यात्रियों की आई कोरोना जांच रिपोर्ट, 60 परिवारों ने कराया था RT-PCR टेस्ट

जहां से लौटने के बाद ट्रू-नॉट से कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि नवविवाहिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है. CMHO त्रिलोकी नाथ महिंगलेश्वर का कहना है कि कोरोना संक्रमित 27 वर्षीय युवक को होम क्वारन्टीन कर इलाज किया जा रहा है.

CG CORONA UPDATE: प्रदेश में 23 हजार 558 सैंपल्स की हुई कोरोना जांच,  महज 28 व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव, देखिए जिलेवार आंकड़े

CMHO ने कहा कि उनका RT-PCR टेस्ट का अब इंतजार है, जो कि अगर पॉजिटिव आया तो फिर कोरोना के नए वैरिएंट से जुड़े जांच के लिए सैम्पल भी भेजे जाएंगे. वहीं उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि डरने की बजाय सभी सतर्क रहें सुरक्षित रहें.

CG CORONA BREAKING: विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे 76 यात्री, ट्रैसिंग के लिए पुलिस की दहलीज पर पहुंचा स्वास्थ्य अमला, SSP ने कहा..

CMHO ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें. अगर जिले का कोई भी व्यक्ति विदेश से लौटता है, तब वह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को बताएं और जांच अवश्य कराएं. इसके अलावा उन्होंने टीका नहीं लगवाने वाले लोगों से भी टीका लगवा लेने की अपील की है.