रायपुर। कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने झीरम घटना के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मोदी और सरकार पर निशाना साधा है. सिंहदेव ने का यह ट्वीट काव्यात्मक है. काव्य शैली में तीखा वार सरकार पर नेता-प्रतिपक्ष ने किया है. सिंहदेव 6 लाइन की कविता में जन-औषिधि केन्द्र के हाल को बयां किया है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति क्या है और मरीज किस तरह सस्ती दवाइयों के लिए भटक रहे हैं. सिंहदेव ने प्रधानमंत्री जनऔषिधि केन्द्र मेडिकल स्टोर्स का भी फोटो पोस्ट किया है.   उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, कि मरीजों का बिन दवाई कैसे होगा उपचार, सरकार को फिक्र कहाँ जो इस पर सोचे एक बार.
           उन्होंने अपने काव्यात्मक ट्वीट में ये लिखा है-
जन औषधि केंद्र हैं पर औषधियां नदारद हैं, भाजपा का राज है जो ना हो जाए वो कम है
मरीज़ों का बिन दवाई के कैसे होगा उपचार, सरकार को फ़िक्र कहां जो इस पर सोचे एक बार
योजना के साथ अगर सुविधा भी मुहैया होती, तो मरीज़ों के हाथ में हर मर्ज़ की दवा होती