रायपुर। डीएमके प्रमुख करुणानिधि का लंबी बीमार के चलते आज निधन हो गया. 94 वर्षीय करुणानिधि तमिलनाडू के एक कद्दावर नेता थे. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. समर्थकों का एक बड़ा हुजुम सुबह से ही अपने नेता की कुशल कामना के लिए कावेरी अस्पताल के सामने जुटा हुआ था. निधन की खबर सुनते ही डीएमके समर्थकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई नेताओं ने डीएमके प्रमुख के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भारत और तमिलनाडू ने एक महान नेता खो दिया.

उधर पूर्व केंद्रीयमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एमके करुणानिधि के निधन के बाद भारत की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया.