रायपुर। मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो सकता है, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं ? गुणात्मक शिक्षा के क्या है आधार ?  इन विषयों पर शिक्षाकर्मी संघ की ओर से ओर से कल खुली बहस का आयोजन किया गया है. संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे ने बताया कि सिविल लाईन स्थित वृंदावन हॉल में शिक्षाकर्मी संघ की ओर से इस चर्चा के लिए प्रदेश के शिक्षाविदों, मीडिया जगत के जाने माने पत्रकारों, सेवानिवृत हो चुके आईएएस और सचिव स्तर के अधिकारियों एवं प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों सहित विभिन्न संगठन प्रमुखों को न्योता दिया गया.

चर्चा से शिक्षाकर्मियों के समस्याओं का समाधान क्या हो सकता इसे निकालने की कोशिश होगी.  बतौर वक्ता इस कार्यक्रम में हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा, आईपीएस डी.रविशंकर, राज्य शिक्षा आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा, शिक्षाविद् दानी राम वर्मा, पत्रकार नाथूदास मानिकपुरी और वैभव शिव अपने विचार रखेंगे.