रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने मोनेट इस्पात के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. अपनी जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने पाया की मोनेट ने 400 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी की है.

इस मामले में सीबीआई ने जुलाई 2017 में मोनेट के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है.

मोनेट को रायगढ़ में कोयला उत्खनन की इजाजत मिली जिसका इस्तेमाल रायगढ़ के ही स्पंज आयरन प्लांट में होना था. लेकिन वहां के कोयले का इस्तेमाल बिना किसी इजाजत के रायपुर में किया जा रहा था. इससे कंपनी ने सरकार को करीब 400 करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया.