हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सीबीआई (CBI) ने 11 करोड़ 84 लाख से अधिक बैंक फ्रॉड घोटाले में मामला दर्ज किया है. फर्जी लोगों के नाम पर बैंक मैनेजर ने ओवर ड्राफ्ट के माध्यम से बैंक फंड को अवैध रुप से स्वीकृत और वितरित करके बैंक के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें ः BJP कार्यसमिति की बैठक में शिवप्रकाश ने दी नसीहत, कहा- सबका साथ- सबका विकास आधारित काम हो

दरअसल सीबीआई  (CBI) को शिकायत मिली थी कि शहर के खजराना एसबीआई (SBI) बैंक मैनेजर एवं एक अन्य व्यक्ति ने फर्जी व्यक्तियों के नाम पर 18 ओवरड्राफ्ट खातों में ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के माध्यम से लगभग 11 करोड़ 84 लाख 71 हजार 217 रुपए के बैंक फंड के साथ फ्रॉड किया है.

इसे भी पढ़ें ः नई पीढ़ी के कंधे पर सवार बीजेपी रोकेगी कमल को, कार्यसमिति में बनी बड़ी रणनीति, कांग्रेस बोली- फिर 15 साल से एक ही सीएम क्यों 

सीबीआई  (CBI) ने इस मामले में खजराना एसबीआई  (SBI) के बैंक मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बैंक मैनेजर द्वारा किए इस फ्रॉड में एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने मिलकर बैंक के 2018 से 2021 तक के फंड का फ्रॉड किया है. इस दौरान सीबीआई ने इंदौर में बैंक सहित 4 अन्य जगहों पर भी दबिश दी.

इसे भी पढ़ें ः आरक्षक ने कमरे में लगाई फांसी, परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप