आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। कोरोना काल शुरु होते ही छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग सबसे ज्यादा सुरक्षित था. प्रदेश में कोरोना कहर जारी रहा, लेकिन बस्तर में उस समय कोरोना ने दस्तक भी नहीं दिया था. आज स्थिति सीधा उलट है. यहां के अलग-अलग जिलों में सुरक्षाबल के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. जवानों के संक्रमित मिलने का सिलसिला तब शुरु हुआ, जब छुट्टी से दूसरे राज्यों के जवान वापस ड्यूटी पर लौटे. जिसके बाद से सुरक्षाबल के जवानों के संक्रमित होने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बस्तर संभाग के कई जिलों से सोमवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसकी पुष्टि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक केएल आजाद ने की है.

मेकॉज के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के बारसूर से एक 8 वर्षीय बालक की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केशलूर क्वारनटाइन सेंटर से 3 सीआरपीएफ जवान भी कोरोना संक्रमित मिले है. कोंडागांव जिले से 2 सीआरपीएफ के जवान, कांकेर से 2 सीआरपीएफ और 1 बीएसएफ जवान, बीजापुर से 8 और दन्तेवाड़ा से सीआरपीएफ के 4 जवानों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि रविवार को बस्तर संभाग में 44 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी, जबकि 5 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. आज की अभी तक अधिकारिक आकंड़े सामने नहीं आए हैं. रात में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे.

वहीं बात करें प्रदेश भर की, तो रविवार तक 12 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 3 हजार 243 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है. इस महामारी से 8 हजार 809 लोग ठीक भी हो चुके है. वहीं राज्य में अब तक 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.