सुरेश पाटले, कोंडागांव. बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम बड़बत्तर से विश्रामपुरी जाने वाले मार्ग का निर्माण लगभग 10 साल पहले केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा कराया गया था. 24 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया था.

निर्माण के बाद इस सड़​​क का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होने के चलते यह सड़क कुछ ही माह में जर्जर हो गई. उसके बाद से लेकर अब तक कई बार इस सड़क के जीर्ण उद्धार के लिए शासन-प्रशासन से विधायक,नेता और क्षेत्रीय जनों ने गुहार लगाई. यहा तक की इस सड़क के निर्माण के लिए विधानसभा में भी क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम ने अवाज उठाई थी लेकिन इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका.

बाद में क्षेत्रीय जनों ने विधायक के साथ बैठकर एक योजना बनाई. जिसके अंतर्गत सरकार के विरोध में 16 जनवरी से एक पदयात्रा शुरू की गई है. इस पदयात्रा के माध्यम से जहां एक ओर लोग सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों को सड़क निर्माण के लिए श्रमदान करने को भी जागरूक किया जायेगा. इस यात्रा के दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा श्रमदान करने की अपील की जायेगी. इस अपील का क्षेत्र में खासा असर भी देखने को मिला. इस अपील के बाद सभी लोगों ने एकजुट होकर 24 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दिया. इसी का नतीजा है कि आज बिना शासन प्रशासन की मदद के सड़क का निर्माण कार्य जोरों पर है. उम्मीद जताई जा रही है कि यादि काम योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर​ लिया जायेगा.