यश खरे, कटनी। कटनी जिला अस्पताल में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. जहां 3 दिन पहले पैदा हुए बच्चे को एक बच्चा चोर महिला लेकर भाग गई. बच्चा चोरी होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चा चोर महिला के संबंध में जानकारी जुटा रहे थे कि अधिकारियों ने पुलिस टीम को एलर्ट कर दिया और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में सर्चिंग कराई जा रही थी. इस दौरान कटनी से 40 किलोमीटर दूर बस से एक महिला से 2 बच्चे पुलिस ने संदिग्ध हालत में दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में OBC आरक्षण को लेकर कल होगी महाबैठक, इन 42 मुद्दों पर होगी विधिवत चर्चा, CM भी होंगे शामिल

दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्टा मोहल्ला का है. जहां कटनी जिला अस्पताल में गोमती नाम की एक महिला को 21 अगस्त की सुबह 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था. उसने प्रसव के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन आज 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से प्रसूतका वार्ड में भर्ती गोमती बाई के बगल वाले बेड में एक महिला आकर बैठी और उसके 3 दिन के बच्चे को चुरा ले गई.

इसे भी पढ़ें ः अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी

गोमती बाई और उसके परिजनों ने बताया कि महिला के पास एक बच्चा पहले से था. गोमती की देवरानी जब चाय लेने गई हुई थी, तभी बच्चा चोर महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए तीन दिन पहले पैदा हुए बच्चे को उठा लिया और लेकर भाग गई.

इसे भी पढ़ें ः यहां मोहर्रम के जुलूस में हुई धर्म विरोधी नारेबाजी, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि महिला लगभग 4 महीनों से रेकी कर रही थी. उसके बाद उसने सबसे पहले भेष बदलकर कटनी जिले के बाकल से एक बच्चे को चोरी किया. पुलिस बच्चे की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि सोमवार को फिर जिला चिकित्सालय के जननी कक्ष से 3 दिन का बच्चा चोरी कर लिया. दोनों ही बच्चों को वह महिला लेकर बस से जा ही रही थी कि पुलिस ने सर्चिंग के दौरान महिला को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले पर मची रार, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- सरकार ने ही रुकवाया है ओबीसी का आरक्षण

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 3 घंटे में ही पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं को स्लीमनाबाद के पास एक बस से गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के पास से दो बच्चे बरामद हुए हैं. महिला इन बच्चों को कहां लेकर जा रही थी और महिला का पुराना रिकॉर्ड क्या है, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चे अब स्वस्थ हैं, उनको उनकी मां को दे दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें ःMP के 29 अफसर बनेंगे IAS और IPS, CM के डिप्टी सेक्रेट्री समेत इन अफसरों का होगा प्रमोशन, अगले हफ्ते UPSC को भेजा जाएगा प्रस्ताव