भूपेंद्र सिंह चौहान,रायगढ़. जिले में जीएसटी के नए तरह का 420 का मामला देखने को मिला है. इसी क्रम में मंगलवार चक्रधर नगर थाने में सहायक आयुक्त राज्य कर रायगढ़ के द्वारा एक सूचना दर्ज कराई गई जिसमें मनीष तोड़ी मेसर्स विक्की इंटरप्राइजेज Gstin-22abvpt1648p1zs की जानकारी दी गई. जिसमें बिजली बिल आधार का फोटो कॉपी फोर्जरी कर रेजिस्ट्रेशन किया गया. इस रजिस्ट्रेशन से 26 बिल, ई-बिल के जरिए से यूपी के लिए काटा गया जिसमें 30 करोड़ से ज्यादा का फोर्जरी की गई.

इस मामले में मंगलवार को चक्रधर नगर थाना प्रभारी को लिखित में दी गई है और इसे जांच के लिए रखा गया है. लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच के बाद एफअाईअार दर्ज करने की बात कर रही है. एफआईआर के बाद मनीष तोड़ी की गिरफ्तारी संभव है. वैसे तो मनीष तोड़ी का कोतरा रोड में रहना बताया गया, जबकि इसकी जांच की गई तो इस नाम ऐसे किसी व्यक्ति को कोतरा रोड में रहते नहीं मिला. इस जीएसटी में बिजली बिल सर्विस क्रमांक 1001898131 का सत्यापन हेतु कार्यपालन यंत्री रायगढ़ को प्रेषित किया गया. जिसमें उपभोक्ता का नाम सत्यनारायण पटेल पता नीलगिरी गार्डन के पास काशीनगर बताया गया है.

जीएसटी में दर्शाए गए बैंक खाते क्रमांक 092611 552408 आईसीआई बैंक मोदी कंपलेक्स एंड रेजेंसी, जगतपुर रोड, रायगढ़ को सत्यापित हेतु प्रेषित किया गया है. बैंक अधिकारी ने उक्त खाते की उपलब्धता न होना बताया गया. इस नाम से कोई भी पासबुक रजिस्टर न होना बताया. यह नए तरह का जीएसटी चोरी का मामला प्रदेश में देखने को मिला है.