एनके भटेले, भिंड/बीडी शर्मा,दमोह/ मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के तीन जिलों में बुधवार को बारिश के साथ बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

भिंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।दोनों महिलाएं शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना गोरमी थाना क्षेत्र के सुकांड गांव की है।

CM शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार: बोले- कांग्रेस हार रही है, इसलिए वो प्रशासन पर फोड़ रहे ठीकरा

दमोह जिले के हीनमतपटी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल हटा में भर्ती कराया गया है। दोनों खेत में बुवाई कर रहे थे, तभी गाज गिरने से यह हादसा हुआ।

टीकमगढ़ जिले के मोखरा बंशनखेरा गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 60 वर्षीय तुलसी यादव नाम के किसान की मौत हो गई। किसान बारिश होने पर धसान नदी के किनारे एक पेड़ के नीच खड़ा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

निकाय चुनाव: फर्जी वोटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यहां प्रशासन की लापरवाही से मतदान नहीं कर पाई महिला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus