वेंकटेश द्विवेदी,सतना। 4 साल का छोटा बच्चा खेल-खेल में 5 रुपये का सिक्का निगल गया. जब गले में दर्द हुआ, खाने में परेशानी हुई तब पता चला कि सिक्का फंसा है. ये मामला मप्र के सतना जिले का है, जहां कर्वी और बांदा में परिजनों ने अस्पताल के चक्कर काटे पर बच्चे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे और 3 दिन तक गले में सिक्का फंसा रहा.
दरअसल जिले के कर्वी निवासी आनंद किशोर चौधरी के 4 साल के बेटे आर्यन साकेत को सतना जिला अस्पताल ले गए, जहां शिशु रोग चिकित्सक डॉ. संजीव प्रजापति ने पूरा मोर्चा संभाला. पहले बच्चें का फूलबॉडी एक्सरे लिया, फिर अपने सीनियर और शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कारखुर से सलाह मशविरा किया. उसके बाद बड़े जतन के साथ गले से सिक्का निकाला.
डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्के को दूरबीन की मदद से नहीं बल्कि फोलीज कैथेटर की सहायता से निकाला गया है. इस विधि से सांस को फुला कर किसी भी चीज को बाहर खींच लिया जाता है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ्य है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक