वेंकटेश द्विवेदी,सतना। 4 साल का छोटा बच्चा खेल-खेल में 5 रुपये का सिक्का निगल गया. जब गले में दर्द हुआ, खाने में परेशानी हुई तब पता चला कि सिक्का फंसा है. ये मामला मप्र के सतना जिले का है, जहां कर्वी और बांदा में परिजनों ने अस्पताल के चक्कर काटे पर बच्चे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे और 3 दिन तक गले में सिक्का फंसा रहा.

दरअसल जिले के कर्वी निवासी आनंद किशोर चौधरी के 4 साल के बेटे आर्यन साकेत को सतना जिला अस्पताल ले गए, जहां शिशु रोग चिकित्सक डॉ. संजीव प्रजापति ने पूरा मोर्चा संभाला. पहले बच्चें का फूलबॉडी एक्सरे लिया, फिर अपने सीनियर और शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कारखुर से सलाह मशविरा किया. उसके बाद बड़े जतन के साथ गले से सिक्का निकाला.

ये क्या ! प्रत्याशी कांग्रेस की और प्रचार पोस्टर में तस्वीर बीजेपी नेता की, उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्के को दूरबीन की मदद से नहीं बल्कि फोलीज कैथेटर की सहायता से निकाला गया है. इस विधि से सांस को फुला कर किसी भी चीज को बाहर खींच लिया जाता है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ्य है.

इसे भी देखे – Crime: अपहृत बच्ची का शव मिला, बम का अफवाह फैलाने वाला आगरा से गिरफ्तार, इधर दुष्कर्म के आरोप से मुकरने वाली पीड़िता, भाई और बाप के खिलाफ वारंट जारी

Also Read – अनूपपुर जिले में नहीं थम रहे दुराचार के मामले: फिर एक नाबालिग से रेप, आरोपी ने अगवाकर किराए के कमरे में वारदात को दिया अंजाम