शरद पाठक, छिंदवाड़ा/मुकेश मेहता, सिहोर (नसरुल्लागंज)। एमपी में दो भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई। वहीं 9 गंभीर रूप से घायल हो गए। छिंदवाड़ा में बस और ट्रक की टक्कर(bus and truck collision in Chhindwara) में 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सिहोर में दो बाइकों की टक्कर में 2 की मौत (2 died in a collision between two bikes in Sehore) हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

सिक्किम की युवती ने भोपाल में कांच के टुकड़े से खुद का गला रेताः ब्वॉयफ्रेंड के साथ कर थी पार्टी, युवक को दूसरी लड़की का आया कॉल और फिर….

छिंदवाड़ा में मंगलवार सुबह 8 बजे गांगीवाड़ा टोल प्लाजा के पास बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस स छिंदवाड़ा के दमुआ से नागपुर जा रही थी। घायलों का छिंदवाड़ा जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) में इलाज जारी है।

महिलाओं को थप्पड़ और लात मारे, डंडे से पीटा, VIDEO: गुंडों ने वर्चस्व दिखाने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा, इधर महिला सूबेदार ने बाइक चालक के गाल पर जड़ दिए कई तमाचे

वहीं सिहोर के नसरुल्लागंज में तेज रफ्तार दो बाइकों की जोरदार भिंड़त हो गई। घटना नसरुल्लागंज के लाड़कुई चौकी अंतर्गत ग्राम सिराली के पास की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों बाइक सवार चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को नसरुल्लागंज सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

टोल मांगने पर ठांय-ठांय, VIDEO: कार सवार युवकों ने टोलकर्मी पर चलाई गोली, बूम बैरियर तोड़कर फरार, कार में महिला भी बैठी थी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश बारेला पिता सुंदरलाल बारेला निवासी आमाझिरी और सीताराम बारेला पिता रतन सिंह बारेला निवासी लवापानी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं महिला द्वारकी बाई पति सीताराम बारेला गंभीर रूप से घायल हो गई। कि महिला की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया है।

खंडवा में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ नारे लगने का मामलाः पुलिस ने कुछ युवकों को उठाया, मुस्लिम समाज ने थाने का घेराव किया तो 4 छोड़ा, दो को गिरफ्तार किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus