इमरान खान, खंडवा। खंडवा में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ (Sar Tan Se Juda) नारे लगने के मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को उठाया था। वहीं युवकों की गिरफ्तारी का पता लगते ही इसके विरोध में मुस्लिम समाज के हजारों लोग थाने का घेराव कर दिया। युवकों को छोड़ने की मांग को लेकर सभी थाने परिसर में ही बैठ गए। पुलिस प्रशासन और मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल के बीच लंबी चर्चा के बाद पुलिस ने चार युवकों को छोड़ दिया। वहीं दो पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सोमवार देर रात तक कोतवाली थाने के सामने हंगामे की स्थिति बनी रही।

टोल मांगने पर ठांय-ठांय, VIDEO: कार सवार युवकों ने टोलकर्मी पर चलाई गोली, बूम बैरियर तोड़कर फरार, कार में महिला भी बैठी थी

खंडवा में ईद मिलादुन्नबी (Eid Milad un Nabi) के जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने कुछ युवकों को कस्टडी में लेकर पूछ ताछ की। इस कार्रवाई से आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। सभी का कहना था कि पुलिस ने बेकसूर युवकों को उठा लिया है जबकि कसूरवार बाहर घूम रहे हैं।

ईद मिलादुन्नबी पर नापाक हरकत: जुलूस में पैगंबर मोहम्मद के साथ लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, VIDEO वायरल

धरने में शहर काजी भी पहुंचे। पुलिस प्रशासन और मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल के बीच लंबी चर्चा के बाद पुलिस ने चार युवकों को छोड़ दिया। वहीं दो युवकों पर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि कुच युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था उनका इंवॉल्वमेंट नहीं होने के चलते 4 को फिलहाल छोड़ा जा रहा है। वहीं दो को गिरफ्तार कर, पूछताछ की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोतवाली थाने में लोग डटे रहे पुलिस और मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल के समझाइश देने के बाद लोग वहां से चले गए।

BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल और कमलनाथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, गृहग्राम सैफई में होगा कार्यक्रम

मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, इंवॉल्वमेंट नहीं होने के कारण छोड़ाः डीएसपी

डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान ने बताया कि विवादित नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ममाले की जांच कर रही है। कुछ लोगो को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था जो नहीं थे उन्हें छोड़ दिया गया है।

MP में खुले में शराब-सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा: सार्वजनिक स्थल पर स्मोकिंग करते पकड़ाया युवक, वहीं शराब पीने और पिलाने वालों पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus