महासमुंद, कोरिया। छत्तीसगढ़ में जंगली इलाकों में वन्य जीवों को शिकारी लगातार अपनी शिकार बना रहे हैं, जिससे वन्य जीव धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, जो वन विभाग के लिए चिंता का विषय है. इसी कड़ी में महासमुंद वन परिक्षेत्र में शिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

दरअसल, रामपुर गांव के जंगल में चीतल का शिकार कर मांस पका रहे 9 आरोपियों को वन विभाग ने पकडा है. वहीं 7 आरोपी फरार हैं. आरोपियों से दो तीर, एक धनुष, अधपका मांस, कढाई, तराजू समेत कई सामान जब्त किए गए हैं.

वन विभाग ने आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम1972 की धारा 09, 69, 49,50,51,52 के तहत मामला जब्त कर कार्रवाई की है. महासमुंद वनपरिक्षेत्र का मामला है. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

वहीं छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 16 साल के एक बच्चे ने चाबी लगे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया. इससे सामने खेल रहे बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ गया.

इस हादसे में मौके पर 11 वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है. जनकपुर थाना क्षेत्र स्थित डोम्हरा गांव की घटना है. परिवार में मातम पसर गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

https://youtube.com/watch?v=OgTA7ygA8Tw%3Ffeature%3Doembed

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus