Actor Vijay: तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार विजय (थलपति विजय) ने राजनीति में एंट्री कर ली है। सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपनी तमिलगा वेट्ट्री कजगम (TVK) पार्टी बनाने के बाद रविवार को विल्लुपुरम (Viluppuram) में अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया। इस दौरान विजय के भाषण में तलवार, संविधान, गीता, कुरान और दो दुश्मनों के नाम… का उल्लेख किया। इन शब्दों के साथ ही उन्होंने अपने पार्टी का रोडमैप भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि बांटने वाली राजनीति से देश को खराब करने वाले लोग टीवीके के मुख्य वैचारिक दुश्मन हैं। विजय ने कहा कि भाजपा से ( टीवीके) TVK की वैचारिक प्रतिद्वंद्वी है, जबकि DMK राजनीतिक विरोधी है। उन्होंने तमिलनाडु में बदलाव की जरूरत बताया।

PM Modi-Pedro Sanchez Road Show: वडोदरा में पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज का रोड शो, दोनों ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया, मोदी बोले- पॉसिबिलिटी को प्रॉस्पैरिटी में बदलने के लिए सही पार्टनरशिप जरूरी

उन्होंने DMK का नाम लिए बिना इसे स्वार्थी परिवार की पार्टी बताया। उन्होंने कहा- एक फैमिली अंडरग्राउंड डीलिंग के जरिए लोगों को लूट रही है। यह ग्रुप राजनीति में आने वाले हर नए शख्स पर भगवा पोतने की कोशिश करता है। तमिलनाडु के लोग सद्भाव और एकता के साथ रहते हैं, लेकिन ये ग्रुप इन लोगों में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक का डर पैदा करता है।

Census in India: देश में 2025 से शुरू होगी जनगणना, आपका संप्रदाय पूछेगी सरकार

विजय ने कहा- ये ग्रुप फासीवाद के बारे में बात करता है। अगर आप भाजपा पर फासीवाद का आरोप लगाते हो तो क्या आप पायसम (मिठाई) हो। एक जनविरोधी सरकार को द्रविड़ सरकार का मॉडल बताया जा रहा है। जो भी इनका विरोध करता है, उन पर कोई रंग नहीं लगाना चाहिए।

महाविकास नहीं ‘महायुद्ध’ गठबंधन कहिएः उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार, Maha Vikas Aghadi के पार्टियों में ही फाइट

अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य- विजय

विजय ने अपने संबोधन में कहा, “यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएं और उनके सामने उन नेताओं को रखें जिन्होंने इस भूमि के लोगों के लिए अथक परिश्रम किया है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा को पेरियार और डॉ बीआर अम्बेडकर के सिद्धांतों से जोड़ते हुए, सामाजिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

दिवाली से पहले दिल्ली ‘धुंआ-धुंआ’: हवा में घुला जहर, लोगों का घुटने लगा दम, खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI- Delhi Air Pollution Update

विजय की पार्टी महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान रखती है और तमिलनाडु की इतिहास की पहली महिला योद्धा वेलू नाचियार और सामाजिक कार्यकर्ता अझलाई अम्माल को विचारधारा के रूप में अग्रणी मानती है।.विजय ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की महिलाओं के नेतृत्व को समर्थन देने वाली पहली पार्टी है।

‘पीएम मोदी…चुटकी में खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की प्रधानमंत्री की तारीफ- Volodymyr Zelenskyy On PM Modi

मैंने करियर के पीक पर फिल्मों को लात मार दी

राजनीति के लिए इंडस्ट्री छोड़ने पर भी थलपति विजय ने इस दौरान चुप्पी तोड़ी। Thalapathy Vijay ने तमिलनाडु में फैंस से बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपने करियर के शिखर पर फिल्मों को लात मार दिया है और सैलरी को भी लात मार दी है। मैं आप सभी पर विश्वास के साथ आपका विजय बनकर यहां आया हूं। सितंबर में यह भी बताया गया था कि विजय भारत में सबसे अधिक पैसे लेनेवाले एक्टर हैं।

Shiv Sena Candidate List: शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को उतारा

स्टालिन लोगों को मूर्ख बना रहे हैं

टीवीके नेता ने कहा, ‘तमिलनाडु में कुछ लोग राजनीति में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति को एक खास रंग में रंग रहे हैं, लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन वे अंडरग्राउंड सौदेबाजी करेंगे, चुनाव के दौरान शोर मचाएंगे और हमेशा फासीवाद की बात करेंगे। एकजुट लोगों में बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक का डर पैदा करेंगे। स्टालिन एक जनविरोधी सरकार को द्रविड़ मॉडल शासन कह रहे हैं और लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। अपने विरोधियों को खास रंगों में रंगना बंद करें।

Jharkhand Election: झारखंड में मतदान से पहले NDA को लगा झटका, AJSU के सरायकेला जिलाध्यक्ष ने पूरी टीम के साथ दिया इस्तीफा, इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को उतारा है मैदान में

जाति जनगणना की मांग की

विजय ने कहा, ‘बांटने वाली राजनीति से देश को खराब करने वाले लोग टीवीके के मुख्य वैचारिक दुश्मन हैं। अगला स्वार्थी परिवार द्रविड़ मॉडल (शासन) के नाम पर तमिलनाडु को लूट रहा है, पेरियार और अन्ना के नाम का इस्तेमाल कर रहा है. यह हमारा राजनीतिक दुश्मन है. टीवीके द्रविड़म और तमिल राष्ट्रवाद को अलग-अलग नहीं मानती। पार्टी ने आनुपातिक प्रतिनिधित्व की भी वकालत की और इसके लिए जाति जनगणना की मांग की।

Maharashtra Congress Candidate List:  कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, 14 प्रत्याशियों के नामों में इन्हें मिला मौका, देखें लिस्ट

टीवीके का घोषणापत्र:

  • राज्यपाल का पद हटाना
  • अदालतों में प्रशासनिक भाषा के रूप में तमिल को बढ़ावा देना
  • महिलाओं के लिए समान अवसर प्राप्त करना
  • जाति आधारित जनगणना करना
  • राज्य सूची के तहत शिक्षा को बहाल करना
  • धर्म, जाति, रंग आदि के आधार पर भेदभाव को दूर करना
  • भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
  • केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना
  • तमिलनाडु के लिए 2 भाषा नीति
  • तमिलनाडु को नशा मुक्त बनाना
  • विधायकों के लिए आचार संहिता
  • धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H