Youth Suicide Live Video: हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind Suicide Case) में युवक ने फांसी लगाकर (young man hanged himself) अत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) में लाइव आकर मरने की वजह बताया और फिर चुन्री का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. युवक बिहार (Bihar) के कटियार (katiyar) का रहने वाला था जो हरियाणा के जिंद में अपनी डेढ साल की बच्ची के साथ किराए की मकान में रहता था. हरियाणा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचित किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार देर रात का है. मृतक संजीव ठाकुर (26) फेसबुक पर लाइव आकर बोला मुझे 102 डिग्री बुखार है. अब मैं बच नहीं सकता. मेरा लास्ट टाइम आ गया है. मुझसे जो भी गलती हुई होगी तो मुझे माफ कर देना .मैंने किसी को दुख नहीं दिया है. प्रणाम सभी को. मैं फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर रहा हूं.

Jairam Kumar Mahato: पत्रकारों से भिड़े विधायक जयराम महतो, चिल्लाते हुए बोले- अगर तकलीफ है तो मत लो इंटरव्यू, देखें VIDEO

इसके बाद युवक स्टूल पर चढ़कर छत में लगे लोहे के हुक में चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल जाता है. दो मिनट तक युवक छटपटाते रहता है. उसके बाद फिर सब कुछ शांत हो जाता है.

हरियाणा पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के कटिहार जिला के गांव कंधारपाली निवासी संजीव ठाकुर (26) के नाम से हुई है. वह जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी में किराए के मकान में डेढ़ साल की बेटी के साथ रहता था. परिवार के अन्य सदस्य बिहार में रहते हैं।

Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव

पुलिस बोली- युवक पर दो से तीन लाख था कर्ज

पुलिस के मुताबिक संजीव की पत्नी ने बताया कि उन पर 2 से तीन लाख रुपए का कर्ज था. लेनदार बार-बार घर पर आकर टोक कर रहे थे. इसलिए वह बिहार छोड़कर जींद में रहने आ गया था. जींद में संजीव ने फास्ट फूड की रेहड़ी लगानी शुरू कर दी थी. हालांकि मृतक की पत्नी ने किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाए हैं.

महायुति में दरार! अजित पवार गुट ने वित्त मंत्रालय पर ठोका दावा, बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा- अगर यह नहीं मिला तो सरकार का कोई मतलब नहीं…’- Maharashtra Cabinet Expansion

सोशल मीडिया में विडीयो देख पहुंचे बचाने

लोगों ने जब सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो देखी तो ‌वह उसके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m