विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयानों से सभी राजनैतिक दलों के मुखियाओं को चित्त कर दिया था. उनके बयान पूरे साल यानी 2024 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. लल्लूराम डॉट कॉम की विशेष कवरेज में हम अपने पाठकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन बड़े बयानों को बताएंगे जिनसे यूपी की सियासत गरमा गई थी.

मंदिर तोड़ा तभी रिक्शा चला रहे हैं

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के अशर्फी भवन आश्रम में भव्य अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पाठ व पंच नारायण महायज्ञ में बड़ा बयान दिया था. 20 दिसम्बर को अपने बयान में योगी ने कहा था कि जिन्होंने मंदिरों को अपवित्र किया उनका कुल खानदान नष्ट हुआ होगा. अभी पता चला है कि औरंगजेब के खानदान के लोग कोलकाता के पास रिक्शा चलाते हैं. आगे सीएम ने संभल में मिले प्राचीन मंदिरों पर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि संभल में इतना प्राचीन मंदिर, बजरंगबली और ज्योतिर्लिंग एक रात में सामने नहीं आये हैं. दअरसल ये हमारी संस्कृति को कैसे तोड़ा गया था उसकी वास्तविकता सामने आई है.

इसे भी पढ़ें : Year Ender 2024 : UP की सियासत में भूचाल लाने वाला रहा ये साल, जिसमें कमल भी मुरझाया और साइकिल भी हुई पंचर, तो किसी के लिए ‘खट्टे अंगूर’ साबित हुए परिणाम

बाबर से हमारा क्या वास्ता…

हाल ही में बीते शीतकालीन सत्र के दरम्यान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा था कि हमारी संस्कृति राम कृष्ण और बुद्ध के बताए हुए रास्तों पर से गुजरती है. हमारा बाबर औरंजेब से कोई वास्ता नहीं है. ये बात 16 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र के समय पर योगी ने कही थी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूस में शांति व्यवस्था बनी रहती है, जबकि हमारे त्योहारों के समय ही दंगाई क्यों सामने आ जाते हैं. भारत में केसरिया झंडा नहीं लग सकता है ये कैसे होगा?

अपराधी और माफिया का प्रोडक्शन हाउस

उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट पर जनसभा के दौरान पीडीए पर प्रहार करते हुए कहा कि इनका पीडीए (प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी) है. सपा माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गया है. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक इसी सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थे. जिसके सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर उनके चाचा शिवपाल यादव हैं.

इसे भी पढ़ें : Year Ender 2024 : हादसों और सवालों से सहमकर बीता साल, साइबर अपराधों में अव्वल रहा UP, एनकाउंटर ने उड़ाई बदमाशों की नींद

निजामों के रजाकारों द्वारा खड़गे जी के परिवार पर प्रहार गया था

महारष्ट्र में चुनावी रैली के दौरान 12 नबम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घेरते हुए कहा कि निजामों के रजाकारों के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का घर जलाया गया था. उनके परिवार के साथ भी बर्बरता हुई थी. हालांकि वोटबैंक के खातिर खड़गे जी परिवार के बलिदान को भूल गए. हैदराबाद रियासत के अधीन मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव बारावती को निजाम के रजाकारों द्वारा जलाया गया था. इसमें उनकी मां, चाची और बहन भी जलाई गई थीं, खड़गे सच्चाई को नहीं बोलना चाहते.

बदनसीब एक्सीडेंटल हिंदू

हरियाणा के चुनावी प्रचार के दरम्यान 30 सितम्बर को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण से देश-दुनिया आनंदित है, लेकिन घड़ियाली आंसू बहा रही बदनसीब कांग्रेस को इससे भी नफरत है. यही अंतर है राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में. रोम की संस्कृति में पले-बढ़े बदनसीब एक्सीडेंटल हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे.

इसे भी पढ़ें : Year Ender 2024: साल नया लेकिन जख्म वही पुराना… किसी ने खोया पिता, किसी ने खोया बच्चा, तो किसी का उजड़ा सुहाग, जानिए 2024 की वो खौफनाक घटनाएं जिससे सिहर उठा था पूरा देश

देख सपाई, बिटिया घबराई

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मीरापुर उप चुनाव में अपने चुनावी सभा मे योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि देख सपाई बिटिया घबराई. इसके आगे साल 2017 से पहले ऐसा माना जाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा.

बबुआ नाबालिग है

यादव लैंड यानी मैनपुरी में यूज चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से सपा को खूब घेरा था. उस समय सीएम ने कहा था कि बबुआ यानी अखिलेश यादव की उम्र बालिगों वाली नहीं है. बबुआ अभी नाबालिग है.

बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’

इस बयान ने तो मानों की यूपी की सियासत में एक दखल सा बना दिया है. तुष्टिकरण की राजनीति पर करारा कटाक्ष वाले इस बयान से यूपी की सियासत में उबाल आ गया था और वो नारा था ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहंगे तो नेक रहेंगे’. मोहब्बत की नगरी आगरा में दिया गया ये बयान सियासत में हलचल बढ़ा दिया था. मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Year Ender 2024: देश और दुनिया के लिए कैसा रहा 2024? जानिए कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में…

लाल टोपी, लेकिन कारनामे काले

कानपुर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा से जुड़े पन्नों को उलटेंगे तो इनका इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है. समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं.

उनका खानदानी पेशा नाचने गाने वाला रहा है

अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सनातनी परम्परा के अनुसार पूरी अयोध्या उल्लास से सराबोर थी ऐसे में राहुल गांधी ने बयान दिया था कि अयोध्या में नाच गाना हो रहा था. जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दरअसल उनका खानदान का पेशा ही नाचने वाला रहा है. वो एक एक्सिडेंटल हिन्दू हैं जो कि सनातन विरोध से ही दिन की शुरुआत करते हैं.

ओबीसी समाज में बजरंगबली की ताकत है

लखनऊ में पिछड़ा वर्ग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष वाले लोग सनातन धर्म के लिए खतरा हैं. उसको तोड़ने में लगे हैं. लेकिन ओबीसी समाज में हनुमान जी जैसी ताकत है जो कि विरोधियों की लंका को जलाकर राख कर देगी.

इसे भी पढ़ें : Year Ender 2024 : साजिश… कत्ल…खूनी खेल और लोगों के उड़े चीथड़े, मध्य प्रदेश के यह अपराध झकझोर कर रख देंगे, पढ़ें साल के अंत तक के सबसे खौफनाक अपराध!

माफिया और गुंडों पर चलेगी बुलेट ट्रेन

नफासत के शहर के नाम से मशहूर लखनऊ में बारिश के दिनों में एक तस्वीर सामने आई थी. जिसके कारण पूरे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा था. असल में बारिश के मौसम में एक युवती की गाड़ी पानी में फंस गई थी, जिसके बाद उस युवती से अभद्रता की गई थी. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वीडियो फुटेज में दिख रहे आरोपी मनोज यादव और मोहम्मद अरबाज सपा की नजर में सद्भभावना वाले लोग हैं. हमारे लिए महिला सुरक्षा प्रथम है. इसलिए इन पर सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी.