Suicide: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash), दिल्ली में पुनीत खुराना (Puneet Khurana) के बाद अब गुजरात में सुरेश ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया है. गुजरात (Gujrat) के बोटाद (Botad) में रहने वाले सुरेश साथदिया ने पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. उसने वीडियो में अपने घर वालो को मौत के लिए अपनी पत्नी को सबक सिखाने को कहा था. सुरेश के परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने पत्नी जयाबेन के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

खुदाई भी करा रहे और… अजमेर शरीफ में PM मोदी के चादर भेजने पर भड़के ओवैसी, शायराना अंदाज में कह दी ये बड़ी बात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोटाल जिले जमराला गांव निवासी सुरेश (39) का शव उसके घर की छत पर लटका हुआ मिला था. बोटाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक सुरेश के परिजनों को उसके मोबाइल पर एक वीडियो मिली है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत पर अपनी पत्नी को सबक सिखाने का आग्रह किया है.

बंबल और स्नैपचैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ये काम, 18 से 30 साल की 700 महिलाओं को बनाया शिकार, खुलासे से पुलिस भी रह गई सन्न

थाने में की शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी बहू जयाबेन सुरेश से बार-बार लड़ाई कर अपने माता-पिता के घर जाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है.

जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, हादसे में 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

जब उसके बेटे सुरेश ने सुसराल जाकर बहू जयाबेन को घर लौटने आग्रह किया तब वापस आने से इंकार कर दिया, जिसके बाद घर लौटकर बेटे ने फांसी लगा ली. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्नी जयाबेन के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत आत्महत्या के उकसाने के आरोप में अपराध दर्ज किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m