विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘मज्जिद ढकी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और अब हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओवैसी के बयान पर किया पलटवार

पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि वो भारत मे रह रहें हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत है पाकिस्तान नहीं, जो आपको सहन करेंगे। ये भारत है, और यहां सनातनी शेर बनकर जीता है। अगर आप संघर्ष की बात करते हो, तो हम भी कदम से कदम मिलाकर आप से संघर्ष करने के लिए तैयार बैठे हैं। ओवैसी जी यह भूल जाए कि ये पाकिस्तान नहीं, भारत है। भारत में जन्म लिया एक एक सनातनी शेर का बच्चा होता है।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में क्या कहा था?

हैदराबाद में एक जलसे को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आखिर अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई कहता है कि अगर तुम्हें डर है तो तुम नमाज मत पढ़ो घर में बैठ जाओ। कोई कहता है कि जैस मस्जिदों को कवर कर दिया तुम अपने सिर को कवर कर लो। कोई कहता है कि बंगाल में अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो मुसलमानों को बंगाल से निकाल देंगे।

READ MORE: मंडला नक्सली एनकाउंटर फेक: जीतू पटवारी ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा- घटना को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी

अरे भाई वे डरपोक थे जो पाकिस्तान चले गए। ये जियालों की औलाद हैं हम भागने वालों में से नहीं हैं। हमारे लोग ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे। ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और अब हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H