Pakistan Army Chief General Asim Munir: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर या कहें ‘मुल्ला जनरल’ ने एक बार फिर भारत (India) और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा कि हम हिंदुओं से एकदम अलग हैं। हमारी नींव ‘कलमे’ पर रखी गई है। 3 से 16 अप्रैल तक इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सालाना सम्मेलन असीम मुनीर ने ओवरसीज पाकिस्तानियों को ‘मुल्ला’ का चूरन चटाया। 16 अप्रैल के भाषण में उन्होंने भारत, हिन्दू धर्म, दो-राष्ट्र सिद्धांत, कश्मीर और गाजा जैसे मामलों पर बयान दिए, जो न केवल विवादित थे, बल्कि विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले भी थे।

2 लाख से ऊपर का लेन-देन पड़ेगा भारी, पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा, जान लीजिए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

पाकिस्तान में ‘मुल्ला जनरल’ के नाम से चर्चा में रहने वाले असीम मुनीर ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम जीवन के हर मुमकिन पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारे धर्म अलग हैं, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी परंपराएं अलग हैं। हमारे विचार अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं। यहीं से दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई। हम दो राष्ट्र हैं, हम एक राष्ट्र नहीं हैं।

भारतीय स्टूडेंट ने डोनाल्ड ट्रंप की नाक में किया दम, वीजा रद्द हुआ तो अमेरिकी राष्ट्रपति को अदालत में घसीट लाया

भारत के दुखद बंटवारे का जिक्र करते हुए जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर बताएं. ताकि वे पाकिस्तान की कहानी न भूलें। मुनीर ने कहा कि, ‘इसी दो कौमी नजरिये को ध्यान में रखकर हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया, लगातार संघर्ष किया और इस मुल्क को बनाया। इस मुल्क के लिए कुर्बानियां दीं।

AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड, पार्टी बोली- चुनाव से पहले बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू

असीम मुनीर ने बड़े ही भावुक अंदाज में कहा, “मेरे भाई-बहन, बेटे-बेटियों कृपया पाकिस्तान की इस कहानी को कभी भूलना मत. इसे अपनी आने वाली जेनेरेशन को जरूर बताइएगा। जिससे वह पाकिस्तान के साथ अपने जुड़ाव को महसूस कर सकें। यह कभी कमजोर न हो, चाहें यह तीसरी पीढ़ी हो, चौथी पीढ़ी हो या फिर पांचवीं पीढ़ी. वे जानें कि पाकिस्तान उनके लिए क्या है।

लैंड डील केस: रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे दिन 5 घंटे तक पूछताछ, ईडी ने आज फिर बुलाया, 3 मामलों में जल्द चार्जशीट करेगी दाखिल

उन्होंने कहा, “आजतक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं जो कलमें की बुनियाद पर बनी हैं। पहली जो थी उसका नाम है रियासत-ए-तैयबा… आज उसको मदीना कहा जाता हैय़ और जो दूसरी रियासत है, वो उसके 1300 साल के बाद अल्लाह ने आपकी (पाकिस्तान) बनाई है, कलमे की बुनियाद के ऊपर।

‘सिर्फ ममता बनर्जी के कारण ‘बंगाली हिंदू’ कैंपों में खिचड़ी खा रहे…,’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का बंगाल सीएम पर हमला

कलमे की बुनियाद पर बने दो देश?
मुनीर ने दावा किया कि दुनिया में केवल दो रियासतें अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर बनाई हैं, एक मदीना और दूसरा पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने 1300 साल के बाद पाकिस्तान बनाया है। अपने भाषण के आखिर में मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगर्द नस बताया और गाजा में इजरायल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज जलसे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पाकिस्तान के सभी बड़े नेता मौजूद थे।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m