Baba Ramdev On India-Pakistani War: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बाबा रामदेव ने भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) को लेकर बड़ा दावा किया है। रामदेव ने पाकिस्तान की ताकत को लेकर कहा कि पाकिस्तान में इतनी ताकत भी नहीं है कि वो भारत के सामने युद्ध में 4 दिन भी खड़ा हो जाए। बाबा रामदेव ने कहा कि युद्ध के बाद मैं कराची और लाहौर में अगला गुरुकुल बनाऊंगा।

‘जब तक इस्लाम है, आतंकवाद भी रहेगा…’, पहलगाम आतंकी हमले पर भड़कीं तस्लीमा नसरीन

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर टारगेट किलिंग करते हुए 25 हिंदुओं समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस दौरान आतंकी कलमा पढ़ने के लिए कह रहे थे। जो कलमा नहीं पढ़ पाया, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Waqf Law: वक्फ कानून पर आज सुप्रीम सुनवाई, याचिकाओं पर अंतरिम आदेश की जरूरत है या नहीं सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

बाबा रामदेव ने कहा, पाकिस्तान तो एक नापाक देश वैसे ही है वो अपने आप में ही टूटने जा रहा है, उधर पख्तून उसको तोड़ने में लगे हैं। वहीं, बलूचिस्तान के लोग अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं। पीओके में हालात और खराब है, वो तो खुद ही टूटा पड़ा है। वो भारत से लड़ने की ताकत ही कहां रखता है, पाकिस्तान भारत के सामने 4 दिन भी युद्ध के लिए खड़ा नहीं हो सकता है।बाबा रामदेव ने इस दौरान गुरुकुल का भी जिक्र किया। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा, अब तो मुझे लगता है थोड़े ही दिनों में हमें अगला गुरुकुल एक कराची में और एक लाहौर में बनाना पड़ेगा। हम अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में बनाएंगे।

अवैध बांग्लादेशियों का भारत में रहने का खतरनाक प्लानः सर्जरी से बने किन्नर, हार्मोनल इंजेक्शन लिए, दिल्ली से 4 गिरफ्तार, इनके खुलासे से पुलिस हो गई शॉक्ड

सनातन का किया जिक्र

योग गुरु रामदेव ने सनातन को लेकर बात करते हुए कहा कि जन्म से हो सकता है कि हम 100 करोड़ से अधिक हो और पूरी दुनिया में 150 करोड़ के लगभग हो, लेकिन सनातन के विचार और संस्कार में श्रद्धा रखने वाले 300-400 करोड़ लोग है। आने वाले समय में यह संख्या 500 से ज्यादा होने वाली है। इस्लाम अपने अलग कारणों से एक्सपोज हो चुका है। ईसाई धर्म अपने अलग कारणों से एक्सपोज हो चुका है और अमेरिका टैरिफ वॉर के चलते अलग तरह से एक्सपोज हो चुका है।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m