कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दोस्ती प्यार और फिर शादी! ये कहानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक लव-कपल की है। जो अलग अलग जाति के होने के चलते आर्य समाज से शादी करने मजबूर हुए। लेकिन अब दोनों की जान पर संकट के बादल मंडरा रहे है। यह आरोप दुखी पति आकाश (परिवर्तित नाम) ने कलेक्टर जनसुनवाई में लगाया है। आकाश का यहां तक कहना है कि जब घर वाले जबरन दूसरी जगह शादी कर देते है तो लड़की हो या लड़का सोनम कांड करने जैसी स्थिति के लिए मजबूर हो जाते है।

दोस्ती, प्यार और फिर शादी, घर वाले नहीं हुए तैयार

दरअसल, ग्वालियर में रहने वाला आकाश अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों से गुहार लगा रहा है। आकाश की कहानी पर यकीन करें तो उसकी ग्वालियर की रहने वाली पलक (परिवर्तित नाम) से एक कॉजेल में पहली मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने के लिए घर वालों से बात की लेकिन अलग-अलग जातियां होने के चलते घर वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: Indore Couple Case: पति की हत्या के बाद बॉयफ्रेंड के गांव पहुंची थी सोनम, कॉल डिटेल में मिली लोकेशन, राज कुशवाह के परिवार को बचाने फतेहपुर से हो गई फरार

आर्य मंदिर में की शादी

आखिर में दोनों घर से भाग गए और 6 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली। विवाह के बाद पत्नी ने अपने घरवालों को मनाने के लिए मायके जाने की इच्छा जताई। पलक को भरोसा था कि शादी के बाद अब उसके परिवार वाले जरूर आकाश को स्वीकार कर लेंगे। इधर आकाश इंतजार कर रहा, लेकिन इसके बाद पलक ने आकाश को फोन पर बताया कि उसके घर वाले उसकी दूसरी जगह शादी कराना चाहते हैं।

सोनम रघुवंशी का दिया उदाहरण

आकाश, कलेक्टर दफ्तर से लेकर SP ऑफिस तक पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि हमारी शादी हो गई है। एक दूसरे से प्यार करते हैं, अगर फिर भी पलक के घरवाले दूसरी जगह जबरन शादी कराते हैं तो इंदौर की सोनम रघुवंशी जैसे हालात बन जाते हैं। कोई कुछ भी करने के लिए मजबूर हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी की हत्या के लिए ऑनलाइन मंगवाया गया था ये हथियार, वारदात के बाद सोनम ने फोन तोड़ा…

SDM ने कही ये बात

आकाश ने प्रशासन को बताया कि उसने 6 मई 2025 को पलक से आर्य समाज मे रीति रिवाज से शादी की है। उधर प्रशासन ने युवक की गुहार के बाद उसका आवेदन लिया। ग्वालियर एसडीएम विनोद सिंह का कहना है कि युवक ने आर्य समाज से शादी की है, जिसका सर्टिफिकेट भी उसने सौंपा है। इस मामले में युवक को पुलिस के जरिए उचित कानूनी मदद दिलाने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H