इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. नई नवेली पत्नी के और भी राज खुलने लगे हैं. पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले राजा हत्याकांड का पत्नी सोनम रघुवंशी (sonam raghuvanshi) मुख्य साजिशकर्ता निकली.

प्रेमी राज कुशवाहा की बांहों में जीने के लिए पति को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने दिल दहला देने वाला प्लान तैयार किया. दावा किया जा रहा है कि जब आरोपी विशाल ने राजा रघुवंशी के ऊपर पीछे कई बार हमला किया तो सोनम ने चिल्लाकर कहा कि ‘मार डालो इसे’.

दरअसल, सोनम का प्रेमी राज कुशवाह मेघालय नहीं गया था. उसने अपने तीन साथियों को भेजा था जिससे कि कोई शक न करे. होम स्टे से सुबह जल्दी निकलने का प्लान सोनम ने ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए बनाया था. 23 मई को सोनम राजा को एक सुनसान रास्ते पर ले गई, जहां तीनों हत्यारों ने धारदार हथियार से सिर पर दो बार वार कर राजा की हत्या की.

ऑनलाइन मंगवाया गया हथियार ‘डाव’

पुलिस के अनुसार, सोनम ने तीनों हत्यारों को मध्य प्रदेश से मेघालय बुलाया. 21 मई को सभी गुवाहाटी पहुंचे. आरोपियों ने जिस हथियार ‘डाव’ (छोटी कुल्हाड़ी) से राजा को मारा, वो गुवाहाटी में ऑनलाइन मंगवाया था. सोनम घटनास्थल के ठीक सामने मौजूद थी और उसने हत्यारों को ‘मारो इसे’ का इशारा दिया. वारदात के 10 किलोमीटर पहले सोनम तीनों आरोपियों के साथ सीसीटीवी में दिखी. हत्या के बाद सभी 11 किलोमीटर दूर जाकर मिले.

‘डाव’ पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होनी वाली एक छोटी कुल्हाड़ी जैसी होती है. जो किसी को भी आसानी मिल जाता है. इसे ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है. वारदात के बाद मेघायल पुलिस ने डाव को मौके से बरामद किया था. जिससे राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी. जो खून से सना हुआ था.

राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H