PM Modi Namibia Visit Video: पांच देशों के विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में पीएम नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार) दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे। राजधानी विंडहोक के एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने खुद कलाकारों के साथ नामीबियाई पारंपरिक ढोलक भी बजाया। मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा पर पहुंचे हैं।
पाकिस्तान में तख्तापलट कभी भी हो सकता है; सेना ने कसी कमर, आर्मी चीफ मुनीर को राष्ट्रपति, शहबाज शरीफ को हटाकर बिलावल को PM बनाने की चर्चा
नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली नामीबिया यात्रा है। साथ ही 27 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नामीबिया दौरा है। वहीं भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है।
गुजरात में पुल की ‘जल समाधि’: महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन नदी में गिरे, 9 लोगों की मौत, वडोदरा और आणंद का सड़क संपर्क टूटा, देखें वीडियो
PM मोदी से पहले 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे। इससे पहले 1990 में उस वक्त PM रहे वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित कई हाई रैंक लीडर नामीबिया के स्वतंत्रता दिवस पर वहां गए थे।
भारतीय नर्स निमिषा को यमन में दी जाएगी फांसी, 2017 से जेल में हैं बंद, ‘ब्लड मनी’ के जरिए बचाने की कोशिश जारी
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।
यूपी का छोरा बना Apple का नया COO, भारतीय मूल के सबीह खान 30 साल से एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं, टिम कुक भी करते हैं पसंद
पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य ऊर्जा, शिक्षा, रक्षा, व्यापार, और वन्यजीव संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है. भारत, नामीबिया में तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता है, जो ऊर्जा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसमें स्वास्थ्य और औषधि निर्माण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
छठी क्लास तक के 47% स्टूडेंट्स को 10 तक का पहाड़ा भी नहीं आता… शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में हुए अजब-गजब खुलासे, पकड़ लेंगे अपना सिर
राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे मोदी, यूरेनियम सप्लाई पर चर्चा की संभावना
मोदी यहां राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे। दोनों देशों के बीच डायमंड बिजनेस, जरूरी खनिजों और यूरेनियम सप्लाई पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे। मोदी का नामीबिया दौरा 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा का हिस्सा है, जिसमें घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया शामिल हैं। नामीबिया हीरा, यूरेनियम, तांबा, फॉस्फेट और अन्य खनिजों से समृद्ध देश है।
Who is Monika Kapoor? कौन है अमेरिका में गिरफ्तार हुई मोनिका कपूर? 23 साल से थी फरार, CBI ला रही भारत
नामीबिया में क्या है खास?
नामीबिया में यूरेनियम, लिथियम और डिसप्रोशियम जैसे दुर्लभ खनिजों के विशाल भंडार हैं। ये खनिज इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हैं. भारत यूरेनियम आयात को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। नामीबिया डायमंड प्रोसेसिंग का हब भी है। यह देश हीरे, सोना, और अन्य खनिजों के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. यहां का नामीब रेगिस्तान दुनिया के सबसे खूबसूरत और प्राचीन रेगिस्तानों में से एक है। यह अपनी सुंदरता और लाल रेत के टीलों के लिए प्रसिद्ध है। यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल नामीब सैंड सी का हिस्सा है। यहां के एटोशा नेशनल पार्क, स्वाकॉपमुंड और स्केलेटन कोस्ट जैसे क्षेत्र वन्यजीव और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला, राष्ट्रपति लूला ने ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस’ से नवाजा, नामीबिया के लिए हुए रवाना
2022 में नामीबिया से लाए गए थे 8 चीते
यह अफ्रीकी देश दुनिया में चीतों की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। 2022 में भारत सरकार ने नामीबिया से एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया गया था। नामीबिया से लाए गए इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था। इन चीतों में पांच मादा चीता और तीन नर चीते थे। इनमें से एक मादा चीता का नाम पीएम मोदी ने आशा रखा था। बाद में आशा ने तीन शावकों को भी कूनो में जन्म दिया था।
चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर भारत कर करेंगे हमला! CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा- ये गठजोड़ देश के लिए है खतरा, दे दी बड़ी चेतावनी
यात्रा का अंतिम पड़ाव है नामीबिया
पीएम मोदी ब्राजील की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के समापन के बाद नामीबिया पहुंचे हैं। ब्राजील में उन्होंने रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर थे। ब्राजील की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक