Sheikh Hasina Viral Audio: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऑडियो कॉल में शेख हसीना प्रदर्शनकारियों को शूटआउट का आदेश देते हुए सुनाई दे रही हैं। यह कॉल 2024 के प्रदर्शनों के दौरान की गई थी। ऑडियो कॉल में छात्रों पर गोली चलाने का आदेश देने की पुष्टि एक प्रख्य़ात ब्रिटिश न्यूज चैनल ने भी की है। वहीं शेख हसीना के कथित लीक ऑडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया है।

पीएम मोदी का नामीबिया में ‘वाका-वाका’, कलाकारों के साथ बजाया ढोल, पारंपरिक डांस से हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो

यह लीक ऑडियो शेख हसीना के फोन से मिला है, जिसे ब्रिटिश न्यूज चैनल ने वैरिफाई भी किया है। इस ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना ने ही बांग्लादेश में ‘शूट एट साइट’ का ऑर्डर दिया था।

पाकिस्तान में तख्तापलट कभी भी हो सकता है; सेना ने कसी कमर, आर्मी चीफ मुनीर को राष्ट्रपति, शहबाज शरीफ को हटाकर बिलावल को PM बनाने की चर्चा

ऑडियो पर क्या है दावा?

बता दें कि इस कथित लीक ऑडियो में शेख हसीना किसी वरिष्ठ सरकारी कर्मचारी से फोन पर बात कर रही हैं। ऐसे में सरकार के खिलाफ शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए उन्होंने यह आदेश दिया था। रिकॉर्डिंग में हसीना को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा हथियारों के इस्तेमाल की मंजूरी देते हुए सुना जा सकता है।  शेख हसीना ने आदेश दिया कि “वो (प्रदर्शनकारी) जहां भी दिखें उन्हें गोली मार दो।

छठी क्लास तक के 47% स्टूडेंट्स को 10 तक का पहाड़ा भी नहीं आता… शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में हुए अजब-गजब खुलासे, पकड़ लेंगे अपना सिर

ऑडियो को अदालत में पेश करने की तैयारी

बांग्लादेश की स्पेशल कोर्ट में शेख हसीना के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। ऐसे में यह ऑडियो शेख हसीना के खिलाफ बड़ा सबूत बन सकता है। दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस ऑडियो को अदालत में शेख हसीना के खिलाफ पेश करने की तैयारी में जुटी है।

गुजरात में पुल की ‘जल समाधि’: महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन नदी में गिरे, 9 लोगों की मौत, वडोदरा और आणंद का सड़क संपर्क टूटा, देखें वीडियो

जत्राबाड़ी हत्याकांड- 52 की मौत
5 अगस्त को ढाका के जत्राबाड़ी इलाके में सेना की वापसी के बाद पुलिस ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। नए सबूतों के अनुसार, कम से कम 52 लोगों की जान गई, जो पहले की रिपोर्ट से कहीं अधिक है। ये घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनता का आक्रोश और बढ़ गया था।

यूपी का छोरा बना Apple का नया COO, भारतीय मूल के सबीह खान 30 साल से एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं, टिम कुक भी करते हैं पसंद

अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण में मुकदमा
शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध, उकसावे, साजिश और जनसंहार के आदेश देने जैसे गंभीर आरोप हैं। वह सरकार गिरने से पहले भारत भाग गईं। ढाका ने प्रत्यर्पण की मांग की है लेकिन भारत ने अब तक उन्हें नहीं सौंपा है. उनके लौटने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है। 203 अन्य लोगों पर भी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण (ICT) द्वारा आरोप तय किए गए हैं, जिनमें कई पूर्व पुलिस और सरकारी अधिकारी शामिल हैं। 73 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।

अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m