Tesla Entry In Indian Market Today: एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली अमेरिकन कार निर्माता कंपनी टेस्ला की आज (15 जुलाई, 2025) से भारतीय बाजार में एंट्री होने जा रही है। टेस्ला का पहला स्टोर (शोरूम) आज (15 जुलाई) मुंबई में ओपन हो रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भी लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 575 किलोमीटर तक चल सकती है। अमेरिकी मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46,630 डॉलर से शुरू होती है। भारत में इसकी कीमत करीब 58 लाख रुपए हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में आती है।  ये दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

‘मूर्खों’ द्वारा लिया गया मूर्खतापूर्ण और दूरदृष्टिहीन फैसला…,’ उमर अब्दुल्ला से बदसलूकी पर भड़कीं CM ममता बनर्जी और सीएम स्टालिन, विपक्ष ने कर डाली ये बड़ी मांग

इससे पहले टेस्ला ने पहली बार भारत में अपनी एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है। यह टीजर बहुत सिंपल है। इसमें सिर्फ टेस्ला का लोगो और ‘इंडिया’ लिखा हुआ है, साथ ही कैप्शन दिया गया है – कमिंग सून यानी जल्द आ रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी, बोले- रूस-यूक्रेन युद्ध 50 दिन के अंदर समाप्त करो, नहीं तो होगी नई जंग

टेस्ला फिलहाल भारत की सड़कों पर अपनी दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों – Model Y (मॉडल वाई) और Model 3 (मॉडल 3) की टेस्टिंग कर रही है। एक खास बात यह है कि भारतीय मार्केट के लिए इनमें अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला NACS चार्जिंग पोर्ट नहीं, बल्कि CCS2 चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। टेस्ला ने 5 Model Y कारें मुंबई पोर्ट के जरिए भारत मंगाई हैं। ये सभी रियर-व्हील ड्राइव वर्जन हैं, जिन्हें शंघाई स्थित फैक्ट्री से इंपोर्ट किया गया है। ये गाड़ियां भारतीय सड़कों पर चल रही हैं और टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी गई हैं।

एकनाथ शिंदे ने अपने ही नेताओं को चेतावनी दी, बोले- कार्रवाई के लिए मजबूर न करें- Maharashtra Politics

टेस्ला मॉडल Y को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।

Model Y की खासियतें – दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स

दूसरे देशों में फिलहाल Tesla Model Y दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग-रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) में उपलब्ध है। किसी भी EV के लिए उसकी रेंज सबसे महत्वपूर्ण होती है। Tesla की कारें अपनी लंबी रेंज के लिए जानी जाती है। चीन लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल (CLTC) के अनुसार, Model Y RWD को एक बार फुल चार्ज करने पर 593 किमी की रेंज का दावा किया गया है, जबकि Model Y लॉन्ग रेंज AWD 750 किमी तक चल सकती है।

पाकिस्तान के कराची में भी गूंजा ‘जय श्री राम’, रामायण के मंचन में AI का भी कमाल ; पाकिस्तान के फिल्म समीक्षक ने भी की तारीफ

RWD वर्जन सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि डुअल मोटर्स वाला लॉन्ग-रेंज AWD वर्जन यही रफ्तार 4.3 सेकंड में पकड़ कर सकता है। Model Y का ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी है। इसमें 19-20 इंच के व्हील्स मिलते है।

भारत-बांग्लादेश की मैंगो डिप्लोमेसी; मुहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को भेजे 1000 किलो ‘हरिभंगा’ किस्म के आम

48 लाख रुपए की कार में 21 लाख इम्पोर्ट ड्यूटी

  • भारत में इन कारों को चीन से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU, यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इम्पोर्ट कर बेचा जाएगा।
  • ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शंघाई फैक्ट्री से 5 मॉडल Y गाड़ियां पहले ही मुंबई टेस्ला शोरूम में पहुंच चुकी हैं।
  • इसकी कीमत ₹27.7 लाख है और इस पर ₹21 लाख से ज्यादा की इम्पोर्ट ड्यूटी लगी है। यानी, कीमत करीब ₹48 लाख होगी।
  • ये ड्यूटी भारत के उस 70% टैरिफ के हिसाब से है, जो $40,000 से कम कीमत वाली इम्पोर्टेड गाड़ियों पर लगता है। इसमें अतिरिक्त शुल्क भी शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m