Top Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाज़ार में जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद से सेक्टरवार हलचल और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है. नए टैक्स ढांचे के बीच निवेशक उन शेयरों की तलाश में हैं, जो शॉर्ट टर्म यानी इंट्राडे ट्रेडिंग में बेहतर रिटर्न दे सकें.
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि 09 सितंबर, मंगलवार को कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर नज़र रखनी चाहिए, जिनमें तेज़ी और वॉल्यूम दोनों की संभावना है. इनमें प्रमुख रूप से Shriram Finance, HDFC Life Insurance और Axis Bank शामिल हैं.
Also Read This: Apple Event 2025: iPhone 17 Series का इंतजार खत्म, आज होगी लॉन्च, नया Air मॉडल बनेगा शोस्टॉपर, इधर देखे लाइव इवेंट
Shriram Finance Ltd (Top Stocks to Watch)
- सोमवार का क्लोजिंग प्राइस: ₹596
- संभावित इंट्राडे टारगेट: ₹604
- स्टॉप लॉस: ₹591
NBFC सेक्टर का यह स्टॉक जुलाई से लगातार दबाव झेल रहा था. सोमवार को इसमें रिकवरी के संकेत दिखे, हालांकि ऊपरी स्तर से थोड़ी फिसलन भी आई. अब तकनीकी चार्ट यह संकेत दे रहे हैं कि 597 के ऊपर खरीदी शुरू होती है तो यह 604 तक का लक्ष्य दे सकता है. शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए यह एक अहम मौका हो सकता है.
Also Read This: शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत: सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी 24,800 पार, कौन बनेगा आज का मार्केट हीरो और जीरो?
HDFC Life Insurance Company Ltd (Top Stocks to Watch)
- सोमवार का क्लोजिंग प्राइस: ₹753.75
- संभावित इंट्राडे टारगेट: ₹760
- स्टॉप लॉस: ₹749
जीएसटी में इंश्योरेंस सेक्टर को मिली राहत ने HDFC Life को सपोर्ट दिया है. लगातार गिरावट के बाद यह स्टॉक अब अपने सपोर्ट लेवल पर है. मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि 754 रुपए के ऊपर खरीदारी शुरू होने पर इसमें इंट्राडे टारगेट 760 तक मिल सकता है. निकट भविष्य में इंश्योरेंस स्टॉक्स फोकस में रहने की संभावना है.
Also Read This: Kia की कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट, 4.48 लाख तक की बचत, पूरी लिस्ट देखें
Axis Bank Ltd (Top Stocks to Watch)
- सोमवार का क्लोजिंग प्राइस: ₹1055
- संभावित इंट्राडे टारगेट: ₹1065
- स्टॉप लॉस: ₹1051
एक्सिस बैंक पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन्स से हलचल में बना हुआ है. सोमवार को इस स्टॉक में मज़बूत वॉल्यूम देखने को मिला. मार्केट इंडिकेटर्स बताते हैं कि 1055 के ऊपर खरीदी होने पर यह 1065 तक जा सकता है. लगातार गिरावट झेलने के बाद अब इसमें ऊपर की ओर मूवमेंट की संभावना बढ़ी है.
निवेशकों के लिए अलर्ट (Top Stocks to Watch)
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन स्टॉक्स में इंट्राडे ट्रेडिंग के मौके मौजूद हैं, लेकिन निवेशकों को स्टॉप लॉस का ध्यान रखना होगा. अचानक आने वाली वोलैटिलिटी से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
Also Read This: Samsung के ये पॉपुलर 5G फोन में मिलेगा भारी डिस्काउंट, Big Billion Days Sale में होगा सस्ता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें