झारखंड के रांची में आतंकी संगठन ISIS के ठिकाने के बारे में पता चला है और इसका वीडियो भी सामने आया है। आतंकवाद का ये ठिकाना, ISIS के गिरफ्तार आतंकी दानिश का है। आतंकी दानिश के ठिकाने को ISIS का विस्फोटक बनाने का हेडक्वार्टर बनाया गया था। यहां से आतंकियों की ऑनलाइन भर्ती भी की जा रही थी।
ऑनलाइन दी जा रही थी आतंक की ट्रेनिंग
भारत में तबाही फैलाने के लिए पाकिस्तान से ऑनलाइन क्लासेस ऑपरेट की जा रही थीं। रांची में मिला आतंकियों का ये ठिकाना ISIS का रिक्रूटमेंट कैम्प बन चुका था। इसी कमरे में भारत मे बडे आतंकी हमले करने का बारूद और विस्फोटक तैयार किया जा रहा था।
आतंकियों के निशाने पर कौन?
ISIS के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि आतंकियों के निशाने पर BJP और RSS के बड़े नेता था। इसके अलावा आतंकियों के निशाने पर कई VVIP थे। ये ठिकाना आतंकी दानिश का था, जिसका इस्तेमाल ISIS द्वारा अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए किया जा रहा था।
ठिकाने से क्या बरामद हुआ?
आतंकी दानिश के ठिकाने पर विस्फोटक बनाने का समान बरामद किया गया है। विस्फोटक बनाने के लिए पोटेशियम नाईट्रेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। विस्फोटक बनाने के बाद आतंकी इसका ट्रायल भी करते थे।
स्पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दानिश हर तरह के बम और विस्फोटक बनाने में माहिर था और वो अपने ठिकाने पर विस्फोटक तैयार करके रांची की सोनरेखा नदी में इसका ट्रायल करता था और फिर इन विस्फोटक को नष्ट कर देता था।
क्या है ISIS के ठिकाने का पता?
आतंकी दानिश, रांची के तबारक लॉज से ISIS के इस ठिकाने को ऑपरेट कर रहा था। दानिश इस घर में बतौर PG रह रहा था। दानिश यहां 2024 में रहने आया था और यहां से वो SSC की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वो सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर के टच में आया और आतंकवाद की राह पकड़ ली।
इस घर से ही ISIS ने दानिश के जरिए आतंकियों की ऑनलाइन रिक्रूटमेंट शुरू की थी। सिगनल ऐप पर ISIS के इन आतंकियों ने एक ग्रुप भी बनाया था। इस ग्रुप का नाम इंटर्नस इंटरव्यू बिजनेस आईडिया था। इस ग्रुप के जरिए ये लोग आतंकवाद के लिए फंड जमा करने लगे थे।
दानिश ने लैपटॉप से सीखा बन बनाने का तरीका
दानिश ने अपने लैपटॉप से बम बनाने का तरीका सीखा था। उसने अमेजॉन से चाकू और केमिकल मंगाए थे। पाकिस्तान के एक हैंडलर ने दानिश को PETN बम के बारे में पताया और केमिकल के जरिए इसको बनाना सिखाया। दानिश ने TATP बम बनाना ऑनलाइन सीखा। दानिश ने बम बनाकर अपने ग्रुप्स में फोटो भी शेयर कीं। इसके बाद बम को नदी में फेंक दिया जाता था। दानिश ने बंदूक बनाना भी सीखी और इसका ब्लू प्रिंट ग्रुप्स में शेयर किया।
हालही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की थी छापेमारी
बता दें कि हालही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, तेलंगाना, बेंगलुरु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस मॉड्यूल में अश्हर दानिश, आफ़ताब कुरैशी, सुफ़ियान अबूबकर खान, मोहम्मद हुज़ैफ़ यामन, और कामरान कमरान कुरैशी पकड़े गए थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और केमिकल बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया था। आतंकी टारगेट किलिंग और धार्मिक स्थल पर हमला करने की फिराक में थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक