Patna News: बिहार विधानसभा चुनावी माहौल के बीच अब दिवाली और छठ महापर्व की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। पटना जिला प्रशासन ने त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

डीएम त्यागराजन एस.एम. ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी। इस दौरान जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी और पर्यवेक्षक किसी भी हाल में मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 20 अक्टूबर को दिवाली और 25 से 28 अक्टूबर तक छठ महापर्व मनाया जाएगा। छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से होगी और समापन 28 अक्टूबर की सुबह अर्घ्य के साथ होगा। इन दिनों विधि-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने अनुमंडलवार मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

प्रशासन का कहना है कि त्योहारों पर भीड़ अधिक रहती है और इस दौरान सुरक्षा बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में रहकर हालात पर नजर रखेंगे। हालांकि, अगर किसी अधिकारी को किसी खास वजह से छुट्टी लेनी होगी तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारी को आवेदन देना होगा और केवल अनुमति मिलने के बाद ही छुट्टी मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर से किया नामांकन, लालू यादव और मीसा भारती का जताया आभार