Erika Kirk & JD Vance: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और एरिका किर्क के बीच क्या चल है? ये हम नहीं, अमेरिकी मीडिया और वहां की जनता ये सवाल पूछ रहे हैं। एरिका किर्क ने जेडी वांस को भावुक होकर गले लगाया तो अमेरिका और दुनिया में क्या-क्या चर्चाएं होने लगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और एरिका किर्क के बीच नजदीकियां बढ़ने वाली खबरें अखबारों की हेडलाइन बन गई। अब इस पर खुद एरिका किर्क ने चुप्पी तोड़ी है और अपने पति के हत्यारे के खिलाफ हत्या के मुकदमे में पारदर्शिता और कैमरों की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
सबसे पहले समझ लीजिए कि एरिका किर्क कौन हैं? एरिका किर्क कंजर्वेटिव अमेरिकी संगठन टर्निंग पॉइंट यूएसए की सीईओ और चेयरपर्सन हैं। उनके पति चार्ली किर्क ट्रंप की कुछ ही महीने अमेरिका में एक कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार्ली किर्क ट्रंप के समर्थक थे और अमेरिका को लेकर कंजरवेटिव रवैया रखते थे।
चार्ली किर्क की हत्या के बाद उनकी पत्नी एरिका किर्क ने एक भावुक संदेश में कहा था कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके पति के बीच कई समानताएं हैं। इस दौरान जेडी वेंस को एरिका का भावुक होकर गले लगाना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। अपने पहले साक्षात्कार में एरिका ने कहा है कि मेरी पति की हत्या के बाद मेरी हर हरकत, हर मुस्कान और हर आंसू पर नजर रखा जा रहा है। हम सब कैमरे लगाने के हकदार हैं? ये इंटरव्यू अभी ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन इस इंटरव्यू के वीडियो क्लिप की चर्चा है।
एरिका किर्क ने अपने इंटरव्यू में पति की हत्या से जुड़े मुकदमे की बात की। उन्होंने कहा कि इसके सबूत सभी को देखने चाहिए। एरिका ने मुकदमे में पूरी पारदर्शिता का आग्रह करते हुए कहा कि सबूत सभी को देखने चाहिए। उन्होंने पूछा, “पारदर्शी क्यों नहीं?” “छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। सबको असली बुराई देखने दो। इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ सकता है।

इंटरव्यू के दौरान जब वाटर्स ने उनके दिवंगत पति को श्रद्धांजलि देने वाला एक वीडियो चलाया तो एरिका की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने धीरे से कहा, “माफ़ करना दोस्तों, मुझे बस एक सेकंड का समय दो। यह उनका अब तक का सबसे लंबा वीडियो है जो मैंने देखा है। मुझे बस एक सेकंड का समय दो। वाटर्स ने चार्ली किर्क को पश्चिमी सभ्यता को बचाने के मिशन पर निकले एक व्यक्ति के रूप में चित्रित किया।

एरिका ने जवाब दिया कि मैंने किसी चीज के लिए साइन अप नहीं किया है। मैंने तो बस अपने जीवन के प्यार से शादी कर ली थी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जब मेरे पति की हत्या हुई, तब हर तरफ कैमरे लगे थे। उन्होंने आगे कहा-मेरे दोस्तों और परिवार के हर तरफ कैमरे लगे थे, शोक मना रहे थे। मेरे हर तरफ कैमरे लगे थे- मेरी हर हरकत, हर मुस्कान, हर आंसू पर नजर रख रहे थे। हम सब कैमरे लगाने के हकदार हैं।
 मेरा समय आएगाः एरिका
कुछ दिन पहले एरिका और जेडी ने एक दूसरे को गले लगाया था। उन्होंने इसे आपसी सम्मान और साझा मिशन बताया था। तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान इस ओर गया और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी नजदीकियों के बारे में अटकलें लगाने लगे। इन सब चर्चाओं के बावजूद एरिका जोर देकर कहती हैं कि उनका ध्यान अपने दिवंगत पति के मिशन और अपनी आस्था पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, “हम कभी डर में नहीं रहे, अगर हम रहते, तो हम कुछ भी नहीं कर पाते। जब ईश्वर को पता चलेगा कि मैंने अपना मिशन पूरा कर लिया है, तब मेरा दिन और मेरा समय आएगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 

