Srimayi Attacks BJD: भुवनेश्वर. आज श्रीमयी मिश्र ने पांडियन के ऊपर अपने कविता के बहाने हमला किया. कल उन्होंने घुमा फिराकर BJD के खिलाफ ‘क्रांति-विद्रोह-विनाश’ के तीर मारे थे, और आज पांडियन पर निशाना साधा है.

कल श्रीमायी ने BJD पर निशाना साधा. हालांकि श्रीमायी ने सीधे तौर पर किसीका नाम लेकर उन पर निशाना नहीं साधा, लेकिन BJD के सीनियर नेता और राज्यसभा MP देबाशीष सामंत्रे के सीनियर सिटिजन सेल के वाइस प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देने और BJD पर हमला बोलने के बाद, श्रीमायी ने फिर से BJD पर ज़ोरदार तीर चलाया है. इस बार उन्होंने इसे घुमाकर BJD के खिलाफ ‘क्रांति-विद्रोह-विनाश’ का तीर चलाया है.

Also Read This: शादी की खुशियां बनी मातम: बारात में बेकाबू हुई कार, दूल्हे के पिता की मौत, दुल्हन का भाई गंभीर

Srimayi Attacks BJD
Srimayi Attacks BJD

आज ही नहीं, पिछले कुछ महीनों से, जबकि BJD और पांडियन श्रीमायी के निशाने पर हैं, वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती रहती हैं जो उनके खिलाफ होता है. कल, देवाशीष सामंतराय के इस्तीफे और देवाशीष के BJD को ब्यूरोक्रेटिक पार्टी कहने पर, श्रीमायी ने “क्रांति का आग” लिखा है – क्रांति का आग, क्रांति की शुरुआत, विनाश की आहट… कभी श्रीमायी BJD की टीम वायरस तो कभी तमिल के चमचा किस्सों से निशाना साध रही हैं.

Also Read This: ओडिशा में शुरू हुई इंडस्ट्रियल क्रांति! CM माझी ने लॉन्च किया ‘समृद्ध ओडिशा 2036’ मिशन

19 नवंबर को श्रीमायी ने बीजू बाबू की एक फोटो पोस्ट की थी. श्रीमायी ने वही कही थी जो देबाशीष ने कल कहा. उन्होंने पोस्ट करके लिखा- “जो नेता कभी बीजू पटनायक के आदर्शों से प्रेरित होने का दावा करते थे, और गर्व से बीजू बाबू के समय से राजनीति कर रहे हैं बोल रहे थे, और हमें बीजू बाबू के आदर्शों के बारे में बताते थे, वे फ्रंटलाइन नेता आज चुप क्यों हैं? बीजू बाबू के नाम पर बनी पॉलिटिकल पार्टी में रहकर अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट और आदर्शों से समझौता क्यों? अब क्या डर है? पार्टी की खराब हालत के बाद भी वे सुधारने के लिए मुंह खोलने से क्यों डरते हैं? कुछ नेता न सिर्फ अपना सिर बेचकर चुप हो गए हैं, बल्कि ऐसा बर्ताव भी कर रहे हैं जैसे वे तमिल आइडियोलॉजी को खुश कर रहे हों. उन्होंने अब तमिल दुल्हन की मदद से पार्टी को खड़ा करने के लिए एक साथ स्ट्रैटेजी शुरू कर दिए है. क्या यही आपकी बीजू आइडियोलॉजी है?”

Also Read This: कटक में दर्दनाक सड़क हादसा ! तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल