Shri Sanwalia Seth Mandir: राजस्थान के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान में चढ़े चढ़ावे ने हर पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. दीपावली के बाद खोले गए दानपात्र की गिनती के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और जितनी राशि सामने आई है, उतनी पहले कभी नहीं आई. अब आज गुरुवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठे चरण की गिनती शुरू होगी.

अब तक सिर्फ कैश की गणना
बुधवार को पांचवें चरण की गिनती पूरी हुई और कुल नकद राशि 40 करोड़ 39 लाख रुपये पर पहुंच गई है. यह सिर्फ कैश की गिनती है. ऑनलाइन दान, भेटकक्ष, कार्यालय, सोना-चांदी और विदेशी मुद्राओं की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है. यह सभी हिसाब कैश की पूरी गिनती के बाद जोड़े जाएंगे. मंगलवार को चौथे चरण में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये नकद मिले थे.
40 करोड़ के पार पहुंचा भंडार
बुधवार को पांचवें चरण के बाद चढ़ावा 40 करोड़ 39 लाख रुपये हो गया. यानी पांचवें चरण में ही 4 करोड़ से ज्यादा की नकद राशि मिली. इससे पहले सितंबर में खोले गए भंडार में नौ चरणों की गिनती में 28 करोड़ रुपये से अधिक कैश, 1.835 किलो सोना और 143.780 किलो चांदी मिली थी.
इस बार व्यवस्था भी बदली
दीपावली के बाद दो महीने का भंडार खोलने पर रिकॉर्ड चढ़ावा आया है. खास बात यह है कि इस बार मंदिर परिसर के चौक में नहीं, बल्कि सत्संग भवन में सीसीटीवी और मैनुअल कैमरों की निगरानी में गिनती हो रही है. तीन शिफ्ट में कर्मचारी लगातार इस काम में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल समेत 7 शहरों की हवा हुई जहरीली: CS अनुराग जैन ने बुलाई हाईलेवल बैठक, 30 नवंबर तक मांगा एक्शन प्लान
- एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर करीब 7 घंटे तक चली छापेमारी, जानें कितनी मिली नगदी, सोने -चांदी और निवेश संबंधी दस्तावेज
- Bilaspur News Update: गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार करने वाले 2 गिरफ्तार… छात्र की बेल्ट-डंडे से पिटाई, एफआईआर दर्ज… दुकानदारों से साढ़े सात लाख का अवैध संग्रहित धान जब्त…
- जमानत पर बाहर आए आरोपी पर नहीं थोपी जा सकती लाइव लोकेशन साझा करने की शर्तः दिल्ली हाई कोर्ट
- Rajasthan News: तारबंदी क्रॉस करके भारत में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, पशुओं के बाड़े में छुपकर बैठा हुआ था, तभी…
