Share Market Update: आज 8 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 84,293.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो −667.66 (0.79%) से ज्यादा अंक नीचे है. निफ्टी भी करीब −236.65 (0.91%) अंक फिसलकर 25,904.10 पर ट्रेड कर रहा है. आज आईटी, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
Also Read This: गोल्डी बराड़ को भगोड़ा घोषित, कनाडा में छिपे आतंकी को NIA भारत लाने की कर रही तयारी

Also Read This: पंजाब को भय और असुरक्षा की ओर धकेला जा रहा : बाजवा
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.75 प्रतिशत बढ़कर 4,585 पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 प्रतिशत गिरकर 51,660 पर है.
हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.12 प्रतिशत गिरकर 26,161 पर आ गया है, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,087 पर कारोबार कर रहा है.
7 जनवरी को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली. डाउ जोंस 0.94 प्रतिशत टूटकर 48,996 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.16 प्रतिशत चढ़ा, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.34 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.
Also Read This: एएनटीएफ और बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, अमृतसर में 100 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार
DIIs ने 7 जनवरी को ₹2,992 करोड़ के शेयर खरीदे
7 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹1,669 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,992 करोड़ के शेयर खरीदे.
दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की. इस दौरान DIIs ने बाजार को सहारा देते हुए ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे.
नवंबर महीने में भी FIIs ने ₹17,500 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹77,084 करोड़ के शेयर खरीदे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है.
Also Read This: वडिंग ने सुखबीर को दी अकेले गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ने की चुनौती
कल भी बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले 7 जनवरी को भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स करीब 102 अंक टूटकर 84,961 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 37 अंक गिरकर 26,140 के स्तर पर बंद हुआ था.
Also Read This: पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए बढ़ी स्कूलों की छुट्टी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


