शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- कांग्रेस अब रोशनपुरा पर 24 जनवरी को एक दिन उपवास करेंगे। शंकराचार्य की पूजन करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता, साधु सन्त, सामाजिक कार्यकर्ता समेत कई बुद्धिजीवी जुटेंगे। उन्होंने कहा-अंग्रेजों ने नहीं पूछा कि आखिर शंकराचार्य कौन है। बीजेपी की सरकार ने ऐसा किया, अपमान किया, शिष्यों के साथ मारपीट की गई। हिंदुओं का अपमान किया है। शंकराचार्य से पूछा जा रहा है क्या आप हैं। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट को भी तहसनहस किया। हिंदुस्तान में नरक की स्थिति है लेकिन जहां मोक्ष मिल सकता है वहां भी उजाड़ कर दिया। भोपाल में गौ माता का अपमान तो रहा है, गौमाता काटी जा रही है।

मंत्री का क्रिकेट मैच में छलका दर्द: दिलीप जायसवाल बोले- हार जीत सिर्फ राजनीति में, 1 वोट तय

सीएम हेल्पलाइन हेल्पलेस हो गई

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने पर कहा- बीजेपी रावणी तत्व है। यह कभी राम के पदचिन्हों पर नहीं चल सकते। मैं अयोध्या गया था, इन्हें सद्बुद्धि दे। भोपाल में सड़क धसने मामले पर कहा- ठेकेदारों पर एक्शन लेते हैं लेकिन अधिकारियों पर नहीं। सरकार जानती है कि बिना पैसे काम नहीं होता। सीएम हेल्पलाइन हेल्पलेस हो गई है। प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है।

जीतू पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी: पुलिस को नहीं मिल रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, जानें क्या है मामला 

SIR में नया आरोप

आज SIR पर प्रतिनिधि मंडल जा रहा है। 7 नंबर फार्म हटाने का फर्म बीजेपी कार्यालय से दिए जा रहे है। अल्पसंख्यकों को जबरन दिए जा रहे हैं। आदिवासी के नाम काटे जा रहे हैं। बीजेपी अब नाम जबरन कटवाने का काम कर रही है। फर्जीवाड़ा कर पहले जोड़ चुनाव जीता था अब जबरन काटने का काम हो रहा है। कई शिकायतें मिली हैं। मामले पर कांग्रेस एक्शन लेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H