MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 24 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

भोजशाला में ड्यूटी के बाद DJ की धुन पर जाने पुलिसकर्मी

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में सालों बाद शुक्रवार को बसंत पंचमी पड़ी। जिसके बाद एक साथ पूजा के साथ जुमे की नमाज करवाने को लेकर प्रशासन और पुलिसकर्मियों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से बसंत पंचमी का पर्व संपन्न हो गया। इस चुनौती के पूरा होने पर पुलिसकर्मियों ने अपनी थकान डीजे की धुन पर डांस कर मिटाई। यहां पढ़ें पूरी खबर

ठेले पर पत्नी का शव लेकर घूमता रहा पति

स्मार्ट सिटी के दावे करने वाले सागर शहर से शनिवार को एक बेहद मार्मिक तस्वीर सामने आई, जिसने इंसानियत पर गहरे सवाल खड़े कर दिए। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाला एक वृद्ध अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे वही वृद्ध पत्नी के शव को हाथ ठेले पर लेकर श्मशान घाट की ओर जाता दिखाई दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

मालगाड़ी पटरी से उतरी

 मध्यप्रदेश में आज बड़ा रेल हादसा टल गया। शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास उज्जैन से गुना जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किस भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

जुम्मे की नमाज के बाद उपद्रव

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में कल शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद नई बाखल क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद, क्षेत्र के निवासियों ने मिलकर थाने जाकर छह लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

26 टन गोमांस का चीन कनेक्शन

राजधानी भोपाल में 26 टन गोमांस मिलने के मामले में जांच का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, कार्रवाई का सिलसिला भी बढ़ रहा है। इस बीच गौमांस मामले का चीन कनेक्शन सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मिल्क यूनिट के नाम पर बैंक से 68 लाख की धोखाधड़ी

 मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेशनल बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में बैंक मैनेजर ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में एफआईआर दर्ज कराई है। अपराध कायम होने के बाद EOW ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

14 जिलों के कार्यक्रम बदले

 मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में संशोधन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समारोहों में बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव भोपाल के राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हाई-प्रोफाइल अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

 मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के गुलाब बाग इलाके में लंबे समय से चले आ रहे अवैध कब्जे पर आखिरकार नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज एनके नकवी द्वारा फुटपाथ और बगीचे की दीवार पर किए गए अवैध निर्माण को निगम की टीम ने हटाया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय पार्षद बालमुकुंद सोनी की मौजूदगी में की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान SOG टीम को जांच में मिले कई संदिग्ध दस्तावेज

मध्यप्रदेश के पुराने इंदौर भोपाल हाइवे स्थित श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों का एक बडा घोटाला उजागर हुआ है। यहां पर बैक डेट में करीब 67 बीपीएड डिग्रियां बनाई गई और राजस्थान में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों ने इन फर्जी डिग्रीयों के माध्यम से नौकरी हासिल की। इस मामले में राजस्थान की एसओजी टीम ने बुधवार शाम को सीहोर की साईं यूनिवर्सिटी में दबिश थी। टीम ने देर रात तक यहां दस्तावेज खंगाले थे। टीम ने हार्ड डिस्क और मार्कशीट के दस्तावेज जब्त किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन

क्राइम ब्रांच की हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग से कई खुलासे हो रहे हैं। ग्वालियर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात गैंग के सदस्यों को घटनास्थल ले जाकर जुलूस भी निकाला गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m