स्पोर्ट्स डेस्क- IPL 2021 के 9वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने 13 रन से हरा दिया. 151 रन के लक्ष्य का  पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई की तरफ से राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए. हैदराबाद की तरफ से बेयरस्टो ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 150 रन बनाए. मुंबई की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 40 रन बनाए.

इसे बी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की ‘सुपर’ जीत, जानिए कैसे पंजाब पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर…

शुरुआती 5 ओवर में 50 रन बोर्ड पर लगाने वाली हैदराबाद की टीम आखिरी के 15 ओवरों में 10 विकेट हाथ में रहते हुए भी 100 रन नहीं बना सकी. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए. इनके अलावा बुमराह और क्रुणाल के खाते में 1-1 विकेट आए. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

read more-Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

18वें ओवर में दो झटके

हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए दूसरा रन आउट अपने खाते में डाला. 18वें ओवर में उन्होंने अब्दुल समद को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान भी विकेट गंवा बैठे. बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

अभिषेक शर्मा लौटे पवेलियन

15वें ओवर में हैदराबाद को दो झटके लगे. राहुल चाहर ने पहले विराट और फिर अभिषेक शर्मा को चलता किया. अभिषेक 2 रन बनाकर आउट हो गए.

विराट सिंह 11 रन बनाकर आउट

पहला आईपीएल मुकाबला खेल रहे विराट सिंह सिर्फ 11 रन बना सके और 15वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट गंवा बैठे. राहुल चाहर ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद की स्थिति मुंबई से बेहतर, 100 रन पूरे

हैदराबाद ने 14 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया है, जबकि मुंबई ने यह काम 15 ओवर में किया था. दिलचस्प बात ये है कि हैदराबाद के 5 ओवर 50 रन पूरे हो गए थे लेकिन अगले 50 रनों के लिए 9 ओवर का इंतजार करना पड़ा. ठीक इसी प्रकार मुंबई ने भी 6 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए थे लेकिन 100 के आंकड़े को छूने के लिए उन्हें 9 ओवर का इंतजार करना पड़ा था.

वॉर्नर हुए रन आउट

12वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैदराबाद को कप्तान वॉर्नर के रूप में तीसरा झटका लगा. वॉर्नर 36 रन बनाकर रन आउट हो गए.

मनीष पांडे आउट

मनीष पांडे आज के मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर राहुल चाहर के शिकार बने. चाहर की गेंद पर पोलार्ड ने उनका कैच लपका.

जॉनी बेयरस्टो आउट

जॉनी बेयरस्टो 22 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 43 रन बनाए और 8वें ओवर में हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए.

3 ओवर में 50 रन

हैदराबाद की शुरुआती दो ओवर में रफ्तार बेशक धीमी रही और 5 रन बने लेकिन अगले तीन ओवर में बेयरस्टो और वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50 रन जोड़ डाले. इस तरह 5 ओवर में 55 रन बोर्ड पर लगा डाला. इस दौरान बेयरस्टो ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें