रायपुर। राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना एक के बाद एक इलाके को संक्रमित कर रहा है. कोरोना की वजह से कई संस्थान सील कर दिए गए हैं. इसी बीच राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर आई है. रायपुर स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कोरोना का संक्रमण फैला है. एयरपोर्ट के 16 स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: राहत भरी खबर: कोरोना पीक से गुजर चुका रायपुर, अब ये जिला होगा पीक पर- IIT प्रोफेसर का दावा
रायपुर एयरपोर्ट 16 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट में 16 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 12 लोग होम आइसोलेट हैं. एयरपोर्ट निदेशक राकेश साय ने जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें: Exclusive: दुर्ग की बेटी, दंतेवाड़ा में DSP, गर्भवती होने के बाद ऐसे कर रही ड्यूटी
निजी एयरलाइंस के स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित….
वैसे खबर यह भी है कि कुछ निजी एयरलाइंस के भी कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं, जिनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती तो कुछ होम क्वॉरेंटाइन हैं. एयरपोर्ट में कोरोना का कहर जारी है. एयरपोर्ट प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
read more: Chhattisgarh: A Ray of Hope as the States Recuperative Rate Increases After a Month
19 मार्च को छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
बता दें कि 19 मार्च को छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 13 हजार 834 केस सामने आए हैं. जबकि 165 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
read more: Fiscal Vulnerabilities with Saudi Crown Prince’s Economic Strategy Post Pandemic
इन जिलों में कोरोना आंकड़े भयावह
छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 815 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 4 लाख 23 हजार 591 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 908 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 29 हजार है. जबकि आज 48 हजार 673 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.