कोरबा। कोरोना संक्रमण का खतरा सिर चढ़कर नाच रहा है. बावजूद इसके लोग सतर्कता बरतने पर कोताही कर रहे हैं. बस संचालकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बस संचालक कोरोना काल में यात्री और मजदूरों की जेबें खाली कर रहे हैं. ऐसे में बस संचालक आपदा को अवसर बना रहे हैं. बसों में यात्री और मजदूरों को ठूंस-ठूंस कर भर रहे हैं. रेलवे स्टेशन से यात्रियों को ले जा रहे हैं. सभी से मनमानी रकम वसूल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: रायपुर एयरपोर्ट के 16 स्टॉफ कोरोना संक्रमित, 4 अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा अपडेट
दरअसल, कोरबा रेलवे स्टेशन से यात्री शहर के बस स्टैंड पहुंच रहे हैं. बस संचालक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कस कर किराया ले रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी मजाक उड़ा रहे हैं. बसों में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है. कोविड-19 के नियम का पालन करने के नाम पर उनसे डबल किराया वसूला जा रहा है. यात्रियों को कोरोना के खतरे के साए में मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: राहत भरी खबर: कोरोना पीक से गुजर चुका रायपुर, अब ये जिला होगा पीक पर- IIT प्रोफेसर का दावा
ठूंस-ठूंस कर भर रहे यात्री
कोरबा में देर शाम को बस स्टैंड से 30 के परमिट वाले बस में 80 यात्रियों को भरकर गढ़वा झारखंड ले जाया जा रहा था. इसी बीच दर्री पुलिस ने कोविड निमय के खिलाफ बस संचालकों पर कार्रवाई की है. जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए केवल दो ही बसें संचालित हैं. ऐसे में मजदूर भी संक्रमण के दायरे में सफर करने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें: Exclusive: दुर्ग की बेटी, दंतेवाड़ा में DSP, गर्भवती होने के बाद ऐसे कर रही ड्यूटी
सुविधायुक्त सफर का सब्जबाग दिखाकर लूट
प्रवासी यात्रियों से अधिक किराया में सुविधायुक्त सफर का सब्जबाग दिखाकर लूटा जा रहा है. जिले में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ और लिंक एक्सप्रेस आने वाले उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर और यात्रियों को लूटा जा रहा है. मजदूर कोरबा से गढ़वा झारखंड चलने वाली बस में सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. लॉकडाउन लगने के बाद बसों का आवागमन बंद हो गया है. अब मौके का फायदा उठाते हुए बस संचालकों ने प्रवासियों को उनके मंजिल तक पहुंचाने की अनुमति ले रखी है.
read more: Fiscal Vulnerabilities with Saudi Crown Prince’s Economic Strategy Post Pandemic
प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर सफर
कोरबा जिला प्रशासन ने कोविड नियम का पालन करने की शर्त पर स्वीकृति दे दी है. इधर प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर यात्री बसों में क्षमता से अधिक भर कर ले जाया जा रहा है. यही नहीं उनसे सामान्य के बजाय दोगुना किराया भी वसूल किया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि जिले के चौक चौराहों में कोविड निमय की अवहेलना करने और कराने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बस स्टैंड में नियम विरूद्ध यात्रा कराए जाने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
1500 से 2 हजार तक की लूट !
बसों का संचालन लॉकडाउन की शुरूआत के साथ 12 अप्रैल से हो रहा है. शुरुआती दौर में मजूदरों से डेढ़ गुना किराया लिया जा रहा था. भीड़ को देखते हुए किराया दोगुना कर दिया गया. कोरबा से गढ़वा का किराया 700 है, लेकिन एक व्यक्ति से 1500 से 2 हजार तक लिया जा रहा है. किराया अधिक होने के कारण कई मजदूर पैदल ही रवाना हो रहे हैं. परिवार के साथ आने वालों को समस्या हो रही है. महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ बसों में क्षमता से अधिक सवारी भरी जा रही है.
read more: Raipur: Junior Doctors Strike at the Government Hospital; Demands Covid Duty Stipend
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कार्रवाई
नगर निगम दर्री जोन के प्रभारी शशांक दुबे ने बताया कि सुबह जब बसों की जांच की जा रही थी. इस दौरान कोरबा से झारखंड जाने वाली बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे. सभी यात्री मास्क लगाए हुए थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं था. अब चालानी कार्रवाई की गई है.
आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video
मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
- बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
- IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला