नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फिर बढ़ते जा रहे हैं. भारत में बुधवार यानी 21 अप्रैल को पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इसी बीच इसी बीच त्रिपुरा से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां लोगों ने रस्सी से बांधकर ‘कोरोना’ से मुजरा करवाया है.
इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस
दरअसल, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है. सरकार ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है, लेकिन भीड़ जुटाकर लोगों को कोरोना के मद्देनजर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !
read more: Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today
शख्स बना कोरोना वायरस और किया मुजरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कोरोना वायरस बना हुआ है. वो कोरोना मास्क पहनकर डांस कर रहा है. भीड़ के बीच वो मुजरा करता दिख रहा है. जैसे ही वो लोगों के करीब पहुंचा, तो लोग उस पर सैनेटाइज छिड़क रहे हैं. वीडियो में उसको ढोल पर डांस करते देखा जा सकता है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
इन्होंने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा कि कोरोना डांस का यह वीडियो त्रिपुरा का है.
कई हजार से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को उन्होंने 17 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 35 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए तो कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की.
देखें कोरोना डांस का वीडियो-
Meanwhile corona. Forward said it’s from Tripura. pic.twitter.com/Uf6L0NCel2
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 17, 2021
मजेदार रिएक्शन और चेतावनियां-
आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़ें
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे
- Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video