लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र और राज्य की सरकार के कामों पर सवाल उठाया. मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को जमीनी स्तर पर भी हकीकत में और समय पर लागू की जाए.

मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि केन्द्र व उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए और ऑक्सीजन व दवा आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए हैं, वह अच्छी बात है, लेकिन ये सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए. BSP की यही मांग है.

इसे भी पढ़ें – देश में वैक्सीन और ऑक्सीजन की भारी कमी, सरकार ध्यान दें – मायावती

मायावती ने कहा कि पूरे देश में बसपा के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोविड पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते मदद जरूर करें, लेकिन इस दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से पालन करें.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video