दिनेश शर्मा, सागर। लोकायुक्त ने वन चौकी सहजपुरी में पदस्थ एक वनरक्षक और वनपाल को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा है। आरोपी वनरक्षक किसान से फसल की मुआवजा राशि का प्रतिवेदन तैयार करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी।

लोकायुक्त ने चांदपुर रहली निवासी संजय कुमार कोतू की फसल को जंगली सुअरों ने नष्ट कर दिया था। किसान ने वन विभाग से मुआवजा राशि के लिए आवेदन किया। वन चौकी सहजपुर वेदवारा में पदस्थ वनरक्षक जसबंत सिंह धु्र्वे और दक्षिण वन मंडल सागर खेराना किशनगढ़ में पदस्थ वनपाल शेख हनीफ खान ने किसान से मुआवजा राशि का प्रतिवेदन तैयार करने 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी।

इसे भी पढ़ेः पेट्रोल पंप पर भाजपा नेता को आया गुस्सा, युवक पर बरसा दिए थप्पड़, वीडियो वायरल

किसान ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से की। की लोकायुक्त ने शिकायत की जाँच कर वनरक्षक को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने दोनो आरोपियों को आवेदक के खेत पर ही 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ेः मानवता की मिसालः चालक नहीं होने पर भाजपा नेता ने थामी शव वाहन की स्टेयरिंग, पोष्टमार्टम कराने पहुंचे
पृथ्वीपुर में भी रिश्वत खोर सचिव गिरफ्तार
लोकायुक्त सागर की टीम पृथ्वीपुर के चौमो ग्राम पंचायत में रिश्वतखोर सचिव को गिरफ्तार किया है। सचिव उमाशंकर तिवारी प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त निकालने 5 रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त सागर की टीम ने 2500 की रिश्वत के साथ घर से रंगे हाथों किया गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः  विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा