भोपाल। महिला दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खाने वाले राजगढ़ के ASI राजेंद्र मालवीय की मौत हो गई है। भोपाल हमीदिया रोड पर स्थित LBS अस्पताल ( LBS Hospital( में 15 दिन तक जीवन और मौत से लड़ने के बाद शनिवार को जिंदगी से जंग हार गए। ASI ने मरने से पहले एक महिला पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला नरसिंहगढ़ की रहने वाली महिला गीता मेवाड़े है। वह पिछले कई दिनों से ASI को ब्लैकमेल कर परेशान कर रही थी। इसी वजह से तंग आकर एएसआई राजेंद्र मालवीय ने सल्फास की 2 गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी। मामले में महिला पर पुलिस ने धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने में जुट गई है।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेंद्र मालवीय राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ के रहने वाले थे। ASI राजेंद्र मालवीय मध्यप्रदेश के फेमस बारेलाल बैंड के मालिक बारेलाल मालवीय के बेटे थे। । एएसआई राजेंद्र मालवीय को भी गाने का शौक था।
नरसिंहगढ़ के बारहद्वारी मोहल्ले में रहने वाले मालवीय ने वहीं के कॉलेज से बीकॉम किया था। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही पिता बारेलाल का निधन हो गया। पिता की मौत के बाद 1995 में उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया। पिछले डेढ़ साल से राजेंद्र करनवास थाने में पदस्थ थे। ASI के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी (21), भावेश (12) और जयस (10) है।
पुलिस के मुताबिक नरसिंहगढ़ की रहने वाली गीता की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ASI ने जहर खाया था। करनवास पुलिस ने गीता के खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया था। ASI की मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाते हुए महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।
12 जनवरी को खाया था जहर