उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में दशहरा समारोह में रावण दहन के दौरान दर्शकों पर रावण में लगे पटाखे बरस पड़े. यह घटना मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, यहां रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के साथ-साथ ‘गो कोरोना गो’ के पुतले में आग लगाई गई. इसके बाद पुतलो में लगाए गए पटाखे अचानक जनता के बीच जाकर गिरने लगे. इसके चलते पब्लिक में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. मेले में आये लोग पटाखों से खुद को बचाते हुए वहां से भाग खड़े हुए. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह पुतलो से निकलकर विस्फोटक पब्लिक में गिर रहा है. 

ये ही नहीं इस दौरान एक सांड (आवारा पशु ) भी मैदान में जा घुसा, जिसके चलते लोगों में एक बार फिर से अफरातफरी का माहौल बन गया. बहराल किसी तरह काफी मशक्कत के बाद पुलिस और आम लोगों द्वारा इस आवारा पशु को मैदान से बाहर निकाला गया. तब जाकर आम जनता ने राहत की सांस ली. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हरियाणा के यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में भी बुधवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल दशहरा उत्सव के दौरान रावण का पुतला उस समय लोगों पर गिर गया जब उसे जलाया जा रहा था, जिससे मैदान में भगदड़ मच गई. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने इस स्थिति को संभालकर ग्राउंड को खाली करवा लिया. यमुनानगर पुलिस का कहना कि मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने उन लोगों को रोक लिया था जो जलते पुतले के पास जाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ है. 

इसे भी पढ़ें –

नया रायपुर में विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी, 3 नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

अंधाधुंध फायरिंग से दहला सिटी हॉल, 7 पुलिसवालों और मेयर सहित 18 लोगों की मौत

मातम में बदला उत्सव : दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में बाढ़ आने से 7 लोगों की मौत

अंबानी फैमिली को जान से मारने की धमकी, रिलायंस अस्पताल में दो बार आया फोन

Kitchen Tips : घर पर बनाना है नरम-नरम रोटी, तो अपनाएं ये Tricks …