कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 16 अक्टूबर को एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में मेडिकल के हिन्दी पाठ्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे। साथ ही एमबीबीएस (MBBS book in Hindi) प्रथम वर्ष की हिंदी में अनुवादित पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसके साथ ही एमपी में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में (MBBS study in hindi) शुरू हो जाएगी। गृहमंत्री ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport) के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वे इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के करीब 30 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग होम संचालक और हिंदी भाषा के क्षेत्र में काम करने वाले विद्वान भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में अमित शाह राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को घर की चाबी सौपेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के हितग्राहियों को घर की चाबी एवं जल जीवन मिशन के हितग्राहियों को किट वितरित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहेंगे
अमित शाह का कार्यक्रम मिनट-टू-मिनट
- अमित शाह लगभग 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे
- 3.15 बजे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भूमिपूजन करेंगे
- 3.35 बजे मेला मैदान पहुंचेगे, मेला मैदान पर शिलान्यास समारोह की सभा को संबोधित करेंगे
- करीब 5 बजे अमित शाह जयविलास पैलेस पहुंचेंगे
- जयविलास में मराठा इतिहास पर केन्द्रित गैलरी का उदघाटन करेंगे
- मराठा शौर्यगाथा की नृत्य प्रस्तुति देखेंगे अमित शाह
- जयविलास महल के म्यूज़ियम को देखेंगे, सोने जड़ित दरबार हाल, चांदी की ट्रेन वाले डायनिंग हॉल में शाही भोज करेंगे अमित शाह
- शाम 7.15 बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग से नई दिल्ली रवाना होंगे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक